
Manish Kunjam resigned: सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने भाकपा के प्रदेश सचिव सहित पार्टी समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस्तीफा के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में बस्तर हित में काम करते रहेंगे।
उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी का अधिकृत चिह्न हंसिया-बाली नहीं मिलने और पार्टी के केंद्रीय नेताओं द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी की लापरवाही से सीपीआई को बस्तर में भारी नुकसान हुआ है। पार्टी सिंबल नहीं होने से सीपीआई के प्रत्याशियों को कम वोट मिले।
बता दें कि, 2023 विधानसभा चुनाव में सीपीआई से जुड़े मनीष कुंजाम कोण्टा विधानसभा से चुनाव लड़ें थे. सीपीआई की राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता खत्म होने और चुनाव आयोग की प्रक्रिया पूरी नहीं करने की वजह से कुंजाम को निर्दलीय लड़ना पड़ा था।
Updated on:
06 Feb 2024 10:54 am
Published on:
06 Feb 2024 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
