19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CPI को बड़ा झटकाः पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने अपने पद से दिया इस्तीफा, इस बात से थे नाराज

Manish Kunjam resigned from CPI: सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने भाकपा के प्रदेश सचिव सहित पार्टी समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस्तीफा के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में बस्तर हित में काम करते रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
manish_kunjam_resigned.jpg

Manish Kunjam resigned: सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने भाकपा के प्रदेश सचिव सहित पार्टी समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस्तीफा के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में बस्तर हित में काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक होगी बारिश, तो कही बढ़ेगी ठण्ड...IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी का अधिकृत चिह्न हंसिया-बाली नहीं मिलने और पार्टी के केंद्रीय नेताओं द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी की लापरवाही से सीपीआई को बस्तर में भारी नुकसान हुआ है। पार्टी सिंबल नहीं होने से सीपीआई के प्रत्याशियों को कम वोट मिले।

बता दें कि, 2023 विधानसभा चुनाव में सीपीआई से जुड़े मनीष कुंजाम कोण्टा विधानसभा से चुनाव लड़ें थे. सीपीआई की राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता खत्म होने और चुनाव आयोग की प्रक्रिया पूरी नहीं करने की वजह से कुंजाम को निर्दलीय लड़ना पड़ा था।

यह भी पढ़े: IT की छापेमार कार्रवाई पर भड़के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, बोले- कर्मचारियों से की मारपीट फिर....