छिंदगढ़ ब्लॉक के चिंतलनार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित नदी पर पुल नहीं होने से कई समस्या से जूझ रहा है। 40 साल से अधिक पुरानी ग्राम पंचायत होने के बाद भी विकास से कोसो यह पंचायत दूर है। साथ ही यह गांव माओवाद प्रभावित होने से अफसरों की पहुंच से भी दूर हैं।