Naxal News: सुकमा जिले के थाना कोंटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीलावाया के जंगलों में चलाए गए संयुक्त नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरजी टीम और 218वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने नक्सलियों के छुपाए हुए भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद की है।
यह कार्रवाई शनिवार सुबह लगभग 9:00 बजे उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की टीम गश्त और सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने की नीयत से जंगल में छुपाकर रखे गए विस्फोटकों का जखीरा मौके पर बरामद कर लिया गया।
Naxal News: सुकमा पुलिस ने बताया कि इस अभियान में कोई हानि नहीं हुई है, और सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित रूप से अभियान पूरा कर मुख्यालय लौट आए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ा नियंत्रण संभव हो रहा है।