
अभियान से प्रभावित होके नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, इन वारदातों में था शामिल
Sukma news : जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की च्च्पुनर्वास नीति’’ के प्रचार-प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे च्च्पूना नम अभियान’’ से प्रभावित होकर नक्सली हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए। प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली मिलिशिया सदस्य के रूप में माड़वी देवा सक्रिय था, जो निवासी थाना चिंतलनार क्षेत्र के है।
बुधवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एएसपी नक्सल ऑप्स रजत नाग, एवं निरीक्षक जीडी. आई. सुदर्शन मुर्ती, 223 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। (Kanker News Update) आत्मसमर्पित नक्सली को समर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा।
माड़वी देवा वर्ष 2016 से नक्सली संगठन में जुड़ कर थाना चिंतलनार एवं थाना जगरगुण्डा क्षेत्रांतर्गत घटित विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। माड़वी देवा के खिलाफ चिंतलनार थाना प्रकरणों में न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी किया गया है। (CG NaxalNews) उक्त आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किया जाएगा।
Published on:
08 Jun 2023 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
