
Naxal Terror : जनअदालत में नक्सलियों ने की उपसरपंच और शिक्षादूत की हत्या, कई ग्रामीणों का अपहरण कर की पिटाई
CG Naxal Terror : जिले के ग्राम पंचायत बुरकापाल के ताड़मेटला से 10 दिन पहले दो लोगों को नक्सलियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था, जिनकी बुधवार को बेडकेल के जंगल मे जनअदालत लगाकर हत्या कर दी गई।
Sukma Naxal Terror : सर्व आदिवासी समाज ने ताड़मेटला गांव के 15 ग्रामीणों को नक्सलियों के द्वारा अपहरण की खबर मिलते ही बुधवार शाम को नक्सल संगठन से अपील करते हुए सभी अपहृतों को सकुशल रिहा करने की गुहार लगाई थी। (cg naxal news) लेकिन शाम होते ही नक्सलियों ने अपहरण किए गए शिक्षा दूत कवासी सुक्का, उपसरपंच माड़वी गंगा की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी। (chhattisgarh news) इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
कई ग्रामीणों की पिटाई,कई अगवा ग्रामीण रिहा
Sukma Naxal News : सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने जन अदालत मे कई ग्रामीणों की पिटाई भी की है जिसमें से एक ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है। (cg naxal attck) हालांकि ग्रामीण का नाम अब तक सामने नहीं आया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस भी खामोश है। कुछ अगवा किए ग्रामीणों को नक्सलियों ने रिहा भी कर दिया है।
Published on:
29 Jun 2023 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
