9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OBC आरक्षण का मुद्दा फिर गरमाया! सरकार चुनाव घोषणा से पहले इस पर करें पुनर्विचार, बस्तरिया राज मोर्चा ने की मांग

OBC Reservation: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर घमासान जारी है। बस्तरिया राज मोर्चा ने मांग की है कि सरकार नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा करने से पहले घोषित आरक्षण पर पुनर्विचार करे...

2 min read
Google source verification
MP government issues clarification on Supreme Court affidavit on OBC reservation

MP government issues clarification on Supreme Court affidavit on OBC reservation

OBC Reservation: बस्तरिया राज मोर्चा ने मांग की है कि सरकार नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा करने से पहले घोषित आरक्षण पर पुनर्विचार करे और ओबीसी समाज को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाए। मोर्चा के संयोजक मनीष कुंजाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मुद्दे पर असंतोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग समाज में भारी असंतोष है। जैसे ही नगर पंचायत, पालिकाओं और नगर निगमों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित हुआ, ओबीसी समाज के कई लोगों ने उच्च न्यायालय में इसके खिलाफ याचिकाएं दाखिल कीं। बताया जा रहा है कि इन याचिकाओं पर 21 जनवरी 2025 को सुनवाई हो सकती है।

मनीष कुंजाम ने कहा कि 30 दिसंबर 2024 को बस्तर संभाग के पिछड़ा वर्ग संघ ने आरक्षण में कमी के खिलाफ बंद और चक्काजाम का आयोजन किया था। यह आंदोलन तीन जिलों को मिलाकर दस जिलों में प्रभावी रहा और इसे सफल माना गया। इसके बावजूद सरकार ने अध्यक्ष पद के आरक्षण की घोषणा कर दी, जिससे ओबीसी समाज में नाराजगी और बढ़ गई है।

यह भी पढ़े: CG Election 2025: निकाय व पंचायत चुनाव से पहले सरकार ने खोला पिटारा, एक महीने में बस्तर को 400 करोड़ की सौगात, देखें रिपोर्ट

विश्वकर्मा रिपोर्ट पर सवाल

कुंजाम ने आरोप लगाया कि जिस विश्वकर्मा रिपोर्ट को आधार बनाकर सरकार ने आरक्षण तय किया है, उसकी सच्चाई संदेह के घेरे में है। उन्होंने इस रिपोर्ट की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह रिपोर्ट ओबीसी समाज के साथ न्याय नहीं करती।

बस्तरिया राज मोर्चा की मांग

बस्तरिया राज मोर्चा ने स्पष्ट किया है कि सरकार को चुनाव की घोषणा से पहले आरक्षण के मसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। मोर्चा ने मांग की कि ओबीसी समाज को उनकी जनसंया के अनुपात में आरक्षण दिया जाए ताकि समाज में व्याप्त असंतोष को दूर किया जा सके। कुंजाम ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देती है, तो ओबीसी समाज का असंतोष और आंदोलन तेज हो सकता है।