15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेढ़ारम में समक्का और सरक्का देवी की पूजा शुरू… एक दिन में जुट रहे 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, बढ़ेगी भीड़

Medharam Devi Mandir : छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना स्थित मेढ़ारम में समक्का और सरक्का देवी क़े धाम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला जतरा (आदिवासी पूजा विधान ) बुधवार को प्रारम्भ हुआ |

less than 1 minute read
Google source verification
medhram.jpg

Medharam Devi Mandir : छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना स्थित मेढ़ारम में समक्का और सरक्का देवी क़े धाम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला जतरा (आदिवासी पूजा विधान ) बुधवार को प्रारम्भ हुआ | इस पूजा विधान में शिरकत करने देश क़े विभिन्न प्रांतों से लोग यहां पहुंचते हैं। तीन दिनों तक यहां पूजा उत्सव मनाया जाता है। बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ क़े भी श्रद्धालु भी यहां पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें : सहारा निवेश में बड़ा खुलासा... 2788 निवेशकों के 27 करोड़ की हुई गड़बड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला

यहां पर देवी को प्रसाद क़े रूप में गुड़ चढ़ाया जाता है। आयोजन में लोगों को लाने ले जाने क़े लिए तेलंगाना सरकार ने एक हज़ार वाहनों का अधिग्रहण किया है।| आज प्रथम दिवस पांच लाख से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं यहां पहुंच कर पूजा अर्चना की है। आयोजन समिति का दावा हैँ कि इन तीन दिनों में एक करोड़ से अधिक लोग इस जतरा में शामिल होंगे।