
Medharam Devi Mandir : छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना स्थित मेढ़ारम में समक्का और सरक्का देवी क़े धाम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला जतरा (आदिवासी पूजा विधान ) बुधवार को प्रारम्भ हुआ | इस पूजा विधान में शिरकत करने देश क़े विभिन्न प्रांतों से लोग यहां पहुंचते हैं। तीन दिनों तक यहां पूजा उत्सव मनाया जाता है। बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ क़े भी श्रद्धालु भी यहां पहुंचते हैं।
यहां पर देवी को प्रसाद क़े रूप में गुड़ चढ़ाया जाता है। आयोजन में लोगों को लाने ले जाने क़े लिए तेलंगाना सरकार ने एक हज़ार वाहनों का अधिग्रहण किया है।| आज प्रथम दिवस पांच लाख से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं यहां पहुंच कर पूजा अर्चना की है। आयोजन समिति का दावा हैँ कि इन तीन दिनों में एक करोड़ से अधिक लोग इस जतरा में शामिल होंगे।
Published on:
22 Feb 2024 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
