21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकमा

IED ब्लास्ट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपूंजे हुए शहीद, देखें विस्फोट स्थल का दृश्य

Sukma IED Blast: कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर IED की चपेट में आने से जबरदस्त विस्फोट हुआ और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कोंटा टीआई सोनल गवला और एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर भी घायल हुए।

Google source verification

Sukma IED Blast: सुकमा जिले में कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर आईईडी विस्फोट स्थल से दृश्य, जहां कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर दोंद्रा के पास एक प्रेशर आईईडी विस्फोट में एएसपी कोंटा डिवीजन, जिला सुकमा, आकाश राव गिरिपंजे की मौत हो गई और कई अन्य अधिकारी और जवान घायल हो गए।

Sukma IED Blast: वहीं इस घटना पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एएसपी कोंटा डिवीजन, सुकमा, आकाश राव गिरिपंजे, कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास एक आईईडी विस्फोट के कारण घायल होने के बाद अपने प्राणों की आहुति दे दी। वह एक बहादुर जवान थे और उन्हें कई वीरता पुरस्कार दिए गए थे। यह हमारे लिए एक दुखद क्षण है। तलाशी और अभियान शुरू कर दिया गया है।