
बीजेपी नेता ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, मिशन 2109 के लिए बनाया ये प्लान
सुलतानपुर. मिशन 2019 में दोबारा ऐतिहासिक जीत मिले इसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी मुस्तैदी से जुटना होगा। भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान और स्वाभिमान सर्वोपरि है। चुनावी संगठनात्मक ढांचे की रीढ़ बूथ है। हम सबको मिलकर बूथ जीतो-चुनाव जीतो की रणनीति को साकार करना है। हम समाज की आखिरी पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य कर रहे हैं। हमारी सरकार सुशासन और विकास के एजेंडे पर बेहतरीन ढंग से काम कर रही है। यह बातें काशी क्षेत्र के महामंत्री रामचंद्र मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित नगर कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।
विपक्षी सरकार की लोकप्रियता से घबराए
रामचंद्र मिश्रा ने कहा इस समय बूथों को सत्यापित और पुनर्गठन करने का अभियान चल रहा है। नगर के 107 बूथों को 15 सेक्टरों में बांटा गया है। सेक्टर स्तर पर नियुक्त सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी व सेक्टर बूथ गठन प्रमुख को जिम्मेदारी के साथ एक-एक बूथ पर जाकर उसको सत्यापित और पुनर्गठित कर फुलप्रूफ बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सारे विपक्षी दल हमारी सरकारों की लोकप्रियता से घबराए हुए हैं। भ्रष्टाचारी दल इकठ्ठा होकर मिशन 2019 में प्रधानमंत्री मोदी को घेरना चाहते हैं। हमको चुनावी संगठनात्मक ढांचे को मजबूत कर दोबारा मिशन 2019 में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर, एकजुट विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।
कार्यकर्ता को बनाना चाहिए प्रभारी
मिश्रा ने कहा कि सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं पर एक कार्यकर्ता को एक योजना का प्रभारी बनाना चाहिए। और उस कार्यकर्ता को योजना के लाभार्थी की सूची बनाकर उनका सम्मेलन आयोजित कराना चाहिए। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना पीएम मोदी की गरीबों को आवास देने और गैस कनेक्शन देने की महत्वाकांक्षी योजना है। इस निःशुल्क योजना के लाभार्थियों का नाम सार्वजनिक स्थानों पर लिखाना और उनका सम्मेलन आयोजित कराकर पार्टी व कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं का श्रेय लेना चाहिए ।
Published on:
14 May 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
