24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर भाजपाइयों ने आयोजित की शोकसभा, दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर नगर के सुपर मार्केट स्थित बीजेपी कार्यालय में जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई।

2 min read
Google source verification
BJP workers condolence meeting to pay tribute to Sushma Swaraj

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर भाजपाइयों ने आयोजित की शोकसभा, दी गई श्रद्धांजलि

सुलतानपुर. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर नगर के सुपर मार्केट स्थित बीजेपी कार्यालय में जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में वक्ताओं ने पूर्व विदेश मंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सुषमा स्वराज के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें भावांजलि दी गई।

ये भी पढ़ें - यादों के झरोखों में: श्री राम की तपोभूमि व नानाजी देशमुख से सुषमा स्वराज का था गहरा लगाव

भाजपा की हुई अपूर्णनीय क्षति

शोकसभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने कहा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से पूरा देश मर्माहत है। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से न सिर्फ भाजपा की अपूर्णनीय क्षति हुई है बल्कि राष्ट्र ने राष्ट्रहितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने वाली एक कुशल नेत्री खो दिया है। छंगू ने ने कहा कि सुषमा स्वराज को सफल विदेश मंत्री के रूप में देशवासी सदैव याद करेंगे। उन्होंने अपने सक्षम नेतृत्व व सूझ-बूझ से भारतीय राजनीति को नया आयाम दिया।

पूर्व जिला संयोजक ऋषिकेश ओझा, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह, डा०आर० ए० वर्मा ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सादगी की प्रतीक सुषमा जी अपनी दूरदर्शी नीति व विकासवादी कदमों से देशवासियों के हृदय में समाहित रहेगी।

इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि शोकसभा में पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, ऋषिकेष ओझा, सहकारी बैंक अध्यक्ष विजय मिश्रा, सुमन सिंह, महामंत्री कृपा शंकर मिश्र, डा० आर०ए० वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अवधेश सिंह, प्रीति प्रकाश, अनीता पांडे, बबिता तिवारी, विजय सिंह रघुवंशी, संजय सोमवंशी, डा०रामजी गुप्ता, काली सहाय पाठक, अजय जायसवाल, रामेन्द्र प्रताप सिंह, उपमा शर्मा, पूजा जायसवाल, जयंत सिंह, गांधी सिंह, इन्द्र देव मिश्रा, अशोक यादव, एम० पी०त्रिपाठी, पूजा जायसवाल, लक्ष्मी सिंह, विनोद कुमार पांडे, आशीष सिंह रानू, मनोज चतुर्वेदी, अजय सिंह लौहर, आलोक आर्या, अनिल मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, संदीप जायसवाल, मंगरु प्रजापति, मनीष जायसवाल, दिनेश चौरासिया, प्रवीन मिश्रा, मानस वर्मा, छेदी लाल मोर्या, सतीश सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, अमरनाथ मिश्रा आदि ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।