उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब आम जनता बिजली कटौती की समस्या को लेकर उनसे शिकायत करती है, तो मंत्री जी उसका जवाब देने के बजाय हाथ उठाकर “जय श्री राम” का नारा लगाने लगते हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई लोग ऊर्जा मंत्री से इलाके में हो रही लगातार बिजली कटौती की समस्या को लेकर सवाल कर रहे हैं। लेकिन मंत्री ने किसी समाधान या आश्वासन की बजाय धार्मिक नारेबाजी से जवाब दिया, जिससे लोग हैरान रह गए। यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।
आपको बता दें कि सुल्तानपुर से गुजरते हुए व्यापारियों ने मंत्री जी को रोक कर उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। इसी बीच किसी ने शिकायत कर दी कि सर बिजली 24 घंटे में सिर्फ 3 घंटे ही अति है। फिर क्या था मंत्री जी हाथ उठाकर जय श्री राम, जय हनुमान बोलते हुए गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए।
विपक्षी दलों ने इस वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जनता की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सत्ता पक्ष धार्मिक भावनाओं का सहारा ले रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग ऊर्जा मंत्री के इस रवैये पर सवाल उठा रहे हैं और इसे जनभावनाओं की अनदेखी बताया जा रहा है।
हालांकि इस पूरे मामले में अब तक मंत्री ए.के. शर्मा या राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।