28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sultanpur News: दूल्हा-दुल्हन समेत 97 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार, CHC में कम पड़ी जगह तो ‌जिला अस्पताल पहुंचाए गए

Sultanpur News: शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग से दूल्हा-दुल्हन समेत बाराती-घराती समेत कुल 97 लोग बीमार पड़ गए। सभी को आसपास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के अखंडनगर थानाक्षेत्र के सिरखिनपुर गांव की है।

2 min read
Google source verification
bride and groom victims of food poisoning in sultanpur

सुल्तानपुर में फूड प्वाइजनिंग से दूल्हा-दुल्हन समेत 97 लोग बीमार हो गए।

Sultanpur update News : अखंडनगर थाना क्षेत्र के बनबहा सिरखिनपुर गांव में रविवार को अमरजीत की बेटी सोनी की बारात जौनपुर जिले के शाहगंज से आई थी। बताया जा रहा है कि रात 9 बजे के आसपास बारातियों को नाश्ते में रसमलाई, चाट, पास्ता और फुल्की दी गई।लगभग दो घंटे बाद सभी ने भोजन किया लेकिन भोजन से पहले कुछ लोगों को पेट दर्द की शिकायत हुई।

थोड़े समय बात रूबी (11) पेट में दर्द हुई और वो बेहोश हो गई। इसके बाद एक एक करके कई बाराती और घराती को उल्टी-दस्त शुरू हो गया। जयमाल से पहले दुल्हा धीरज और दुल्हन सोनी भी पेट में असहनीय दर्द ,उल्टी, दस्त से ग्रसित हो गए। इस वजह से जयमाल नहीं हो सका। सुबह 5 बजे तक दूल्हा दुल्हन की स्थिति सामान्य हुई तो वे घर पहुंचे तब कहीं कही जाकर वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो सका।

यह भी पढ़ें: Mother's Day 2023 : इस साल कब मनाया जाएगा मदर्स डे, जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत, इन तरीकों से अपनी मां को फील कराएं स्पेशल


52 लोगों को शाहगंज के सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया
उधर आनन-फानन में बीमार लोगों को सीएचसी अखंडनगर ले जाया गया। देखते ही देखते सीएचसी में 45 मरीज पहुंचे तो डॉक्टर व स्टॉफ के भी हाथ पांव फूल गए। अस्पताल में बेड कम पड़ गए तो स्ट्रेचर व बेंच पर लिटाकर इलाज शुरू हुआ। यहां पर भी जगह कम पड़ जाने पर लगभग 52 मरीज शाहगंज के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाए गए।

इन सभी का सीएचसी में चल रहा इलाज
डॉ विष्णु स्वरूप ने बताया कि अस्पताल में आए सभी मरीज फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। सीएचसी अखंडनगर में इलाज के लिए आए लोगों में जौनपुर जिले से वासुदेव, विशाल, कृष्ण चंद्र, चंदन, जयकिशन, अजय, रमेश चंद्र प्रजापति रूबी, दीपू भारद्वाज, धीरज, सिकंदर, अनिल, अजय, प्रियांशु रहे। आजमगढ़ जिले से खुशबू, अम्बेडकर नगर जिले से मीनू और अर्पिता और सुलतानपुर जिले के रहने वाले राजन रामयश अंकित ज्योति चंद्रावती नीलम निखिल अंशी आकाश सोनी मंजू समेत कुल 45 पीड़ित इलाज के लिए सीएचसी ले जाए गए हैं।