15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हे को थी शारीरिक कमजोरी, शादी की रात पहुंचा दूल्हन के पास, चिल्लाते हुए बोली ये तो..

दुबला -पतला दूल्हा देखकर दुल्हन उसके साथ फेरे लेने से इंकार कर दिया..

2 min read
Google source verification
bride

दूल्हे को थी शारीरिक कमजोरी, शादी की रात पहुंचा दूल्हन के पास, चिल्लाते हुए बोली ये तो..

सुलतानपुर. जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बारात रातोंरात बैरंग वापस लौट गई, क्योंकि दूल्हा कमजोर जो ठहरा ,यानी दुबला -पतला दूल्हा देखकर दुल्हन उसके साथ फेरे लेने से इंकार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।

यह भी पढ़ें- महिला को चाहिए था एक बेटा.. बाबा ने कहा-बिना किसी को बताए रात में आना और सुबह का नजारा वाकई चौंका देने वाला था

यह भी पढ़ें- बहन की शादी की चल रही थी रस्मे, उधर भाई के साथ हो रहा था ये काम, सुबह विदाई के समय सब छोड़कर भागे लोग--

शरीर से कमजोर था दूल्हा


विवाह में दूल्हे के नशा में होने तथा अभद्र व्यवहार करने के मामले में तो दुल्हन के इन्कार करने की बात तो आपने सुना होगा, देखा होगा। लेकिन दूल्हे की सेहत को देखकर विवाह से इन्कार करने का अनोखा मामला जिले के अखण्डनगर के एक गांव में सामने आया है। यहां पर शरीर से कमजोर दूल्हा देखने के बाद लड़की ने विवाह से इन्कार कर दिया लोगों ने बहुत समझाया, लेकिन दुल्हन किसी की बात नहीं मानी और शादी न करने पर अड़ी रही।

यह भी पढ़ें- चाची भतीजे का चल रहा था लव अफेयर, एक रात कमरे में कर रहे थे ऐसा काम.. पहुंची सास, सुबह दोनों का हुआ ये हाल-

हुआ यूंकि गोंडा जिले के तरबगंज से बारात जिले के अखण्डनगर में राम सुरेश के यहां आयी हुई थी। देर रात यहां पर विवाह की रस्म अदायगी शुरू हुई और इस बीच जब अग्नि के सामने सात फेरे लेने का समय आया तो दुल्हन एक किनारे खड़ी हो गई । लोगों ने लड़की से किनारे खड़ा होने का कारण पूछा तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया । दुल्हन ने साफ कहा कि जिसके साथ मेरी शादी हो रही है, दूल्हा बहुत कमजोर है और वह इस वजह से वह शादी नहीं करेगी। यह शारिरिक तौर पर मरीजों की तरह दिख रहा है। इसकी सेहत काफी कमजोर लग रही है। मैं इसके साथ हरगिज शादी नहीं करूंगी । इसके बाद दोनों तरफ के लोग और परिवार वालों ने समझाने का प्रयास किया तो दुल्हन ने हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- मृतक का करने गए थे अंतिम संस्कार, थोड़ी देर बाद सब छोड़कर भागे कहीं और.. एक शव के बाद लग गए ढेर

bride IMAGE CREDIT: bride

दुल्हन के इंकार के बाद चली पंचायत

दूल्हे को कमजोर बताकर दुल्हन ने जब इंकार कर दिया तो समाज में बदनामी के डर से गांव में पूरी रात बिरादरी व ग्रामीणों की पंचायत चली लेकिन दुल्हन शादी करने को तैयार नहीं हुई। आखिरकार बिना शादी के दूल्हा समेत बराती वापस लौट गए ।