13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए इस तरह रहेंगे अगले 5 साल, जानें क्या कहती है उनकी कुंडली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कर्क लग्न है, कर्क लग्न 15 डिग्री का लग्न है और लग्नेश का जो चंद्रमा बनता है जो एकादश भाव में उच्च भाव में शनि के साथ युति बनाए हुए हैं। लग्नेश का धन अभाव में जाना है अपने आप में राजयोग है। वृषभ राशि पृथ्वी की प्रधान राशि है और वह स्थिर राशि है। योगी की कुंडली की सभी ग्रहों की स्थिति महत्वपूर्ण योग बना रही हैं।

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath Kundali Next five Years from 2022

CM Yogi Adityanath Kundali Next five Years from 2022

उत्तर प्रदेश में दोबारा सीएम की शपथ ग्रहण कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आने वाला पांच साल कैसा रहेगा? ये पांच साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कांटों का ताज साबित होगा या सब आसानी से बीत जाएगा। इस संबंध में "पत्रिका उत्तर प्रदेश" को ज्योतिषाचार्य डॉ. शिव बहादुर तिवारी ने बताया कि योगी की कुंडली बहुत सशक्त है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कर्क लग्न है, कर्क लग्न 15 डिग्री का लग्न है और लग्नेश का जो चंद्रमा बनता है जो एकादश भाव में उच्च भाव में शनि के साथ युति बनाए हुए हैं। लग्नेश का धन अभाव में जाना है अपने आप में राजयोग है। वृषभ राशि पृथ्वी की प्रधान राशि है और वह स्थिर राशि है। योगी की कुंडली की सभी ग्रहों की स्थिति महत्वपूर्ण योग बना रही हैं।

यही हुआ था योगी आदित्यनाथ का जन्म

सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून, 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में हुआ था। इनकी कुंडली कर्क लग्न की है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसी कुंडली वाले व्यक्ति के चेहरे पर हमेशा तेज और चमक रहती है और ऐसे जातक लोग अपने प्रयासों से उच्च पद पर आसीन रहते हैं। ये समाज में मान-सम्मान के साथ आलोचना का भी शिकार होते हैं। योगी की जन्मराशि कुंभ है। इनकी कुंडली में गुरु बलवान हैं। इस ग्रह के बलवान होने से जातक को समाज में मान-सम्मान मिलता है।

यह भी पढ़ें: अपनी पसंद का स्टाफ नहीं चुन सकेंगे योगी के मंत्री, खास सूची में शामिल नाम से होगा चुनाव

आने वाला वर्ष होना शानदार

ज्योतिष अनुसार सीएम योगी के पंचम भाव में बुध और गुरु के युति के कारण सूक्ष्म विश्लेषण क्षमता और प्रतिभाशाली और कुशाग्र बुद्धि प्रदान करने वाला होता है। बुध की युति उन्हें बुधादित्य राजयोग से नवाज रही है। वहीं शनि की युति उन्हें दूर दृष्टि बना रही है और इन्हें प्रखर राजनीतिक समझ प्रदान कर रही है। मंगल उन्हें धुरंधर बना रहा है तो शुक्र भौतिक सुखों की प्राप्ति होने का संकेत दे रहा है। शुक्र की अंतर्दशा चल रही है, जो कि बहुत उत्तम काल है। इसलिए इनका आने वाला साल शानदार प्रतीत हो रहा है।