सुल्तानपुर. सीएम योगी का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण करने का बहुप्रतीक्षित समय आ गया और वे आज जिले के दोस्तपुर ब्लॉक के कैथावा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के दोस्तपुर ब्लॉक के कैथावा गांव पहुंचकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने दावा किया कि 24 महीने में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 14 जुलाई को किया था।
ये भी पढ़ें- शिवपाल या अखिलेश के साथ नहीं अपर्णा हैं इस बहुत बड़े नेता के साथ
24 महीने में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनकर हो जाएगा तैयार-
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही यह प्रदेश विशेषकर यह वीआईपी जिला विकास की दौड़ में पिछड़ा हुआ है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे बनने के बाद तेजी से इस इलाके का विकास होगा। सरकार ने 8 पैकेज में 340 किलोमीटर लम्बा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कार्य को प्रारम्भ किया है। मुख्यमंत्री ने यह दावा किया कि 24 महीने में यह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा। यह एक्सप्रेस वे प्रदेश के दोनों सिरों यानी पश्चिम से पूरब तक को जोड़ेगा। सीएम ने कहा कि हम और हमारी सरकार एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा भी बनाना चाहते हैं, जिससे स्थानीय नौजवानों के लिए रोजगार और नौकरी की संभावनाओं को आगे बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास में एक्सप्रेसवे मील का पत्थर साबित होगा।
ये भी पढ़ें – हनुमान जी पर बयानबाजी को लेकर यूपी सरकार के मंत्री ने भाजपा को दिया करारा जवाब, कहा- इनका होगा नाश
भ्रष्टाचार मिलने पर जिम्मेदारों को सीधे जेल जाना होगा-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेस वे के इंजीनियरों औऱ उससे जुड़े अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार मिलने पर जिम्मेदारों को सीधे जेल जाना होगा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे के 500 मीटर की दूरी पर जल संचयन बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेस वे प्रदेश की सबसे बड़ी और अच्छी होगी ।
इस एक्सप्रेस वे पर बनेंगे 120 पुल-
प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे पर 120 पुल बनेंगे। यह एक्सप्रेस वे सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है। इससे लोगो की स्वरोजगार भी मिलेगा। इसी के बाद मुख्यमंत्री का आजमगढ़ के लिए रवाना हो गया।