14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांगों को लेकर कम्युनिस्टों ने किया जोरदार प्रदर्शन

अखण्डनगर थाना क्षेत्र के राहुल नगर चैराहे पर कई मामलों की मांग को लेकर पार्टी के नेतृत्व ने 08 जनवरी से लगातार क्रमिक धरना दिया।

2 min read
Google source verification
markswadi communist party

सुलतानपुर. अखण्डनगर थाना क्षेत्र के राहुल नगर चैराहे पर राधे-संजय की मूर्ति तोड़ने, कामरेड़ रामजियावन सिंह की समाधि को क्षत-विक्षत करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तार करने, निर्दोष लोगों लगाये गये फर्जी मुकदमे वापस लिये जाने, पुलिस प्रशासन की गाड़ी जलाने के मामले की मजिस्ट्रटी जांच कराने तथा सुन्दरी सिंह को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पार्टी के नेतृत्व ने 08 जनवरी से लगातार क्रमिक धरना दिया।

मांगों के समर्थन में जमकर हुई नारेबाजी

मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के जिला इकाई द्वारा क्रमिक धरना दिये जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर गौर न करने से नाराज नेतृत्व एंव पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। पार्टी के कार्यकर्ता 11 बजे दिने से ही पं. रामनरेश त्रिपाठी में एकत्र होना शुरू हो गये थे और दोपहर 1 बजे जुलूस में सैकड़ों की संख्या में मार्क्सवादी कम्युस्टि पार्टी के कार्यकर्ता हाथ में लाल झण्डा लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गये। जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम के मौजूद न होने पर प्रदर्शनकारी वहीं बैठ गए और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

मांगों को पूरा करने का आश्वासन

पार्टी नेतृत्व ने कहा कि हमारी मांगों पर कार्यवाही हुए बिना हम यहां से नही जाएंगे। मार्क्सवादी कम्युस्टि पार्टी के धरने की सूचना पर अपर उपजिलाधिकारी सलिल कुमार पटेल पहुंचे। जहां उन्होंने मांगपत्र लेकर मागों पर गौर से विचार किया। उन्होंने थानाध्यक्ष अखण्डनगर को फोन से निर्देश दिया कि 10 मिनट के भीतर मूर्ति तेाड़ने वालों व समाधि को क्षत-विक्षत करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। अन्य मांगों के सम्बन्ध में मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल ने कहा कि अन्य मांगों पर जिलाधिकारी से वार्ता होने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के तौर पर पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य कामरेड दीनानाथ सिंह यादव ने सम्बोधित किया। भारत की जनवादी नवजवान सभा के प्रदेश सचिव राधेश्याम वर्मा ने कहा कि शहीद साथी राधेश्याम और संजय यादव की लड़ाई का अनवरत रखा जायेगा। उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल नगर चैराहे पर राधेश्याम-संजय यादव की मूर्ति स्थापित कर सभा की जायेगी। इस प्रदर्शन को जिलासचिव शुक्ल सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।