
amit shah
सुलतानपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान व उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे आहत यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव वरूण मिश्र ने इन्हें तलब कर दंडित किए जाने की मांग को लेकर अदालत में केस दर्ज कराया था। जिस पर कोर्ट ने परिवाद दर्ज कर मामले में सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तिथि नियत की है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के पयागीपुर निवासी यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव वरूण मिश्र ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विनय मालवीय व जिपं सदस्य अजय जायसवाल के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए अदालत में परिवाद दायर किया है। कांग्रेसी नेता का आरोप है कि बीते छह फरवरी को फेसबुक पर एक भगवाधारी नाम से बने आईडी पर विनय मालवीय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। जिसके पश्चात जिपं सदस्य अजय जायसवाल के जरिए भी आरोपी विनय मालवीय की बात का समर्थन किया गया है एवं इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ में हुए एक कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसकी निंदा भी लोगों ने किया था।
यह मामला सोशल मीडिया से लेकर अखबारों व न्यूज चैनलों तक छाया रहा। गांधी जी के खिलाफ हुए इस अभद्र टिप्पणी से आहत कांग्रेसी नेता वरूण मिश्र ने आरोपियों को विभिन्न धाराओं में तलब कर दंडित किए जाने की मांग को लेकर अदालत में परिवाद दायर किया। जिस पर सुनवाई के पश्चात एसीजेएम पंचम हरीश कुमार की अदालत ने केस दर्ज कर परिवादी वरूण मिश्र के बयान के लिए आगामी 24 फरवरी की तिथि तय की है। अधिवक्ता जय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रपिता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भारी पड़ सकता है।
Published on:
23 Feb 2018 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
