7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! बाजार में खूब बिक रही है नकली काली मिर्च, खाने से होंगी ये गंभीर बीमारियां, ऐसे करें पहचान

सुलतानपुर जिला अस्पताल के डॉ. दिनेश बताते हैं कि मिलावटी कालीमिर्च खाने से पेट और लीवर के गंभीर रोग हो जाते है, गर्भवती महिलाओं का गर्भपात भी हो सकता है

2 min read
Google source verification
photo_2021-03-04_12-29-16.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. होली के ठीक पहले बाजारों में मिलावट का खेल तेज हो गया है। सेहत के लिए रामबाण औषधि के रूप में इस्तेमाल होने वाली एवं भोजन में रोजाना इस्तेमाल में आने वाली काली मिर्च में कई किस्म की मिलावट की जा रही है। बाजार में 600 रुपए प्रति किलोग्राम बिकने वाली काली मिर्च के नाम पर ऑयल पेंटेड पपीते के बीज धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं और वह भी उसी रेट में। काली मिर्च में पपीते का बीज धड़ल्ले से मिलाया जा रहा है। कई दुकानदार भी मानते हैं कि कुछ लोग बाजार में काली मिर्च में पपीते के बीज मिलाकर बेच रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सेहत के लिए नकली कालीमिर्च बेहद खतरनाक है। इसके सेवन से गर्भवती महिलाओं को प्रसव तक हो सकता है। थोड़ी सी सावधानी से असली और नकली काली मिर्च को पहचान सकते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे होती है काली मिर्च में मिलावट, क्या है डॉक्टरों की राय और कैसे पहचानें असली कालीमिर्च?

ऐसे होती है काली मिर्च में मिलावट
काली मिर्च का व्यवसाय करने वाले मदनलाल कसौधन ने बताया कि यह किसी से छिपी बात नहीं है कि काली मिर्च में पपीते के बीज की मिलावट हो रही है। वह बताते हैं कि बाजार में 600 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट से बिकने वाली काली मिर्च में कुछ दुकानदार पपीते के बीज की मिलावट कर देते हैं। चौक घण्टाघर में किराने की दुकान चलाने वाले रामनाथ मोदनवाल ने बताया कि काली मिर्च में पपीते के बीज की मिलावट अब आम बात हो गई है। उन्होंने बताया कि एक किलो काली मिर्च में ढाई सौ से तीन सौ ग्राम तक पपीते के बीज की मिलावट की जाती है। ग्राहकों को शक न हो, इसके लिए व्हाइट ऑयल की पॉलिश भी की जाती है। इससे पपीते के बीज बिल्कुल काली मिर्च की तरह चमकने लगते हैं।

यह भी पढ़ें : आपके पास है पुरानी ज्वैलरी है तो आज ही करवा लें हॉलमार्किंग, लगेंगे सिर्फ 35 रुपए, बेचने में भी होगी आसानी

सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है नकली काली मिर्च
सुलतानपुर जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. दिनेश बताते हैं कि पपीते के बीज की मिलावट वाली काली मिर्च खाने से शरीर के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। वह बताते हैं कि नकली काली मिर्च वह भी ऑयल, व्हाइट ऑयल से युक्त काली मिर्च खाने का सीधा असर लीवर पर पड़ता है। लीवर कमजोर होने के अलावा पेट सम्बंधी कई बीमारियां और समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं। डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि पपीते के बीज भी सेहत के लिए नुकसानदायक हैं। पपीते के बीज खाने से पेट और लीवर के गंभीर रोग हो जाते हैं। यहां तक की गर्भवती महिलाओं के गर्भपात का भी कारण बन सकता है।

ऐसे करें असली-नकली काली मिर्च की पहचान
लखनऊ नाका पर काली मिर्च के कारोबारी बनवारी लाल सेठ ने बताया कि असली-नकली काली मिर्च की पहचान करना काफी आसान है। उन्होंने बताया कि असली-नकली काली मिर्च को पहचानने के लिए काली मिर्च को एक ग्लास अल्कोहल या पानी में डालें। पांच मिनट बाद उसमें पपीते के बीज ऊपर तैरते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि कभी-कभी खोखले बीज भी ऊपर तैरने लगते हैं। इसे पता करने के लिए आप हाथों से दबाकर देख सकते हैं। अगर नहीं टूटते हैं, तो वह पपीते के बीज हैं।

यह भी पढ़ें : MSP पर गेहूं बेचने के लिए किसान ऐसे करायें पंजीकरण, भूलकर भी न करें ये गलती

Report- राम सुमिरन मिश्र


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग