28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो माह की प्रेग्नेंट युवती ने खुद को लगाई आग; शादी का झांसा देकर दो बच्चों के बाप ने किया यौन उत्पीड़न

Sultanpur News: सुल्तानपुर में शादी का झांसा देकर दो बच्चों के पिता ने लंबे समय तक युवती का यौन शोषण किया। युवती दो माह के गर्भ से हो गई तो आरोपी के पिता ने पीड़िता के पिता पर दबाव बनाया। थाने के बाहर सुलह लिखवा लिया।

2 min read
Google source verification
father of 2 children sexually assaulted promising marriage

सुल्तानपुर में युवती ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की है।

Sultanpur News: सुल्तानपुर में सनसनीखेज घटना सामने में आई है। शादी का झांसा देकर दो बच्चों के पिता ने लंबे समय तक युवती का यौन शोषण किया। युवती दो माह के गर्भ से हो गई तो आरोपी के पिता ने पीड़िता के पिता पर दबाव बनाया। थाने के बाहर सुलह लिखवा लिया। उधर न्याय के लिए युवती ने रविवार को खौफनाक कदम उठाया, उसने आत्मदाह कर लिया। जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन सोमवार को हालत बिगड़ने पर पीड़िता को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

गोसाईगंज थानाक्षेत्र की घटना
मामला जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र क एक गांव से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि दो बच्चों के पिता ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और इसके बाद उसका लंबे समय तक यौन शोषण किया। जब युवती शादी की बात करती तब वह इंतजार करने का आश्वासन देता रहा। युवती लगातार यौन शोषण का शिकार होती रही। पीड़िता के पिता ने थाने पर तहरीर दी तो आरोपी युवक के पिता ने थाने के बाहर ही दबाव बनाकर सुलह कर लिया।

न्याय के लिए हताश थी पीड़िता
लड़की से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के बाद उसे वापस लौटा दिया गया। न्याय मिलने से हताश और निराश युवती ने रविवार को आत्मदाह कर लिया। उसे आनन-फानन में सुल्तानपुर के राजकीय स्ववित्तपोषित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सोमवार को लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने जबरन ट्रेन से उतारा, 48 से अधिक लोगों पर दर्ज हुए थे मुकदमे

दोनों पक्षों ने किया है समझौता
थानाध्यक्ष गोसाईगंज राघवेंद्र रावत ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से समझौता किया गया है। लड़की के हस्ताक्षर होने के बाद समझौता पत्र पर सहमति बनी है। आत्मदाह करने के बाद लड़की को राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था। जहां से चिकित्सीय बेहतर सुविधा के लिए चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ रेफर कर दिया गया।

बारीकी से रखी जा रही नजर: एसपी
वही एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। गोसाईगंज पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त विधिक कार्रवाई और विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।