26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदद के बहाने पीड़िता को ही अश्लील वीडियो भेजने लगा यह पुलिस अफसर, अब हुई बड़ी कार्रवाई

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की अपने दोस्त से धोखा खाने के बाद मुकदमा लिखाने थाने पहुंची थी...

2 min read
Google source verification
Ashlil video clips

मदद के बहाने पीड़िता को ही अश्लील वीडियो भेजने लगा यह पुलिस अफसर, अब हुई बड़ी कार्रवाई

सुलतानपुर. एसपी के आदेश पर फरियादी को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने वाले प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ उसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है, जहां बैठकर वह कभी दूसरों के मुकदमे दर्ज किया करते थे। एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यायन की जांच में तत्कालीन नगर कोतवाल पर युवती द्वारा लगाए गए अश्लील मैसेज भेजने का आरोप सच साबित हुआ है। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई झेल रहे इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी पर कोतवाली नगर में धारा 354 घ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी जब कुड़वार थानाध्यक्ष थे, उस दौरान अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की अपने दोस्त से धोखा खाने के बाद मुकदमा लिखाने थाने पहुंची। लड़की का आरोप है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष नन्दकुमार तिवारी ने सहयोग के बदले उससे सम्बंध बनाने को कहा। लड़की के इनकार करने के बाद थानाध्यक्ष उसके मोबाइल पर मैसेज भेजने लगे और धीरे-धीरे उस पर दबाव बनाने लगे। डर के कारण लड़की भी उनके मैसेज का जवाब देने लगी, लेकिन हद पार करते हुए एसओ ने अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने शुरू कर दिए और लड़की को अपने रूम पर बुलाया। इसी दौरान नन्द कुमार तिवारी का ट्रांसफर कोतवाल नगर के रूप में हो गया, लेकिन मैसेज भेजने का उनका यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहा।

पीड़िता ने एसपी से की आरोपी इंस्पेक्टर की शिकायत
परेशान पीड़िता ने एसपी अनुराग वत्स से मिलकर कोतवाल द्वारा भेजे गये अश्लील मैसेज और वीडियो दिखाए। एसपी ने 02 नवम्बर 2018 इंस्पेक्टर नन्द कुमार तिवारी को निलम्बित कर दिया और जांच एसपी सिटी को सौंप दी। 29 नवम्बर को एसपी सिटी ने आरोपों को सच पाते हुए रिपोर्ट एसपी अनुराग वत्स को सौंप दी। 04 जनवरी को जब पीड़िता फिर एसपी के पास पहुंची तो एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में इंस्पेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 घ के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।