
पति ने शराब पिलाकर पांच दोस्तों से सुबह से शाम तक बंद कमरे से करवाया रेप, फिर शाम को कमरे का दरवाजा खोलकर...
सुल्तानपुर. अप्रैल में शुरू हुई दोस्ती और दोस्ती के बाद हुआ प्यार और फिर भागकर मन्दिर में कर ली शादी। फिर प्रेमी से पति बना शैतान अपने ही साथियों से अपनी प्रेमिका (कथित पत्नी) के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। जिले के कूड़ेभार थाना क्षेत्र के गांव की एक लड़की के अप्रैल महीने में प्रेम कहानी की शुरुआत तो टेलीफोन पर आई मिस्ड कॉल से हुई लेकिन, उसका अंत गैंगरेप पर जाकर हुआ। अब प्रेमी (कथित पति) और उसके 4 साथियों पर गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराने के लिए लड़की थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक का चक्कर काट रही है।
खबरों के अनुसार जिले के कूड़ेभार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रेखा पुत्री रामनिवास (काल्पनिक नाम) के मोबाइल फोन पर एक मिस्ड कॉल आयी। रेखा ने अपनी तरफ से फोन मिलाकर बात की तो उधर से बात करने वाले ने अपना नाम विकास मिश्र और पता ग्राम-मिश्रौली थाना अहिरौली जनपद अंबेडकर नगर बताया। फिर दोनों में बातचीत का सिलसिला चल पड़ा और दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने घर से भागकर एक साथ जिंदगी बिताने का वादा कर लिया।
घर से भागकर मन्दिर में कर ली शादी
दोनों प्रेमी युगल ने घर से भागकर कूड़ेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार स्थित गायत्री माता मंदिर में विवाह कर लिया। मन्दिर में विवाह बंधन में बंधे प्रेमी युगल पति-पत्नी के रूप में सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक मकान में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। यहां कुछ दिनों तक रहने के बाद प्रेमी विकास ने रेखा को लेकर लखनऊ चला गया और राजाजी पुरम इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगा।
कमरे में बन्द कर साथियों के साथ किया गैंगरेप
एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें खाने वाला कथित पति विकास मिश्र बीते 24 जून को अपनी प्रेमिका (कथित पत्नी) को कमरे में बन्द कर चला गया और जब देर शाम को लौटा तो उसके साथ उसके 4 साथी भी थे। पहले पांचों लोगों ने खूब छककर शराब पी और उसके बाद जो नहीं होना था वही हुआ। यानी पांचों लोगों ने रेखा के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया और शारीरीक एवं मानसिक प्रताड़ना दी। वहां से भागकर रेखा अपने घर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटक रही हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में अभी नहीं आया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।
Published on:
25 Jul 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
