13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : कोहरे और शीतलहर ने किया बेहाल, अगले 48 घंटों तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत

Weather Forecast : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटों में ठंड में इजाफा होगा, जिसके चलते न्यूनतम पारा औऱ गिरेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
mausam.jpg

गिरेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 48 घण्टों में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Weather Forecast. सुलतानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम बढ़ता ही जा रहा है। पिछले तीन दिनों से बर्फीली पछुआ हवाओं के बीच पड़ रहे घने कोहरे ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बर्फीली पछुआ हवाओं के बीच कोहरे ने गलन बढ़ा दी है। गुरुवार को गलन इतनी बढ़ गई है कि आम जनजीवन बेहाल हो गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटों में ठंड में इजाफा होगा, जिसके चलते न्यूनतम पारा औऱ गिरेगा।

आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र के अनुसार बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पूर्वानुमान में बताया गया है कि अभी 48 घण्टों में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। ठंड में और इजाफा होगा।

बाजारों में पसरा सन्नाटा
गुरुवार को रात से ही लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा। दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा घना होता गया। 11 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन हुई, जिसके बाद कोहरा कुछ कम हुआ। इस बीच ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का सीधा असर बाजारों पर भी पड़ रहा है। ठंड के चलते बाजारों में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार केवल दुकानों को खोलकर समय काट रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सर्दी का सितम जारी, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान