6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sultanpur : बकरी चोरी के शक में युवक को दी तालिबानी सजा, पिटाई कर पेड़ से उल्टा लटकाया

सुलतानपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
goat stealing suspect man brutally beaten in sultanpur

सुलतानपुर. बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक की पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं जो भी आता उसे पीटता। पिटाई कर रहे लोगों ने उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया। इस दौरान वह खुद को निर्दोष बताता रहा। उसकी कातर चीखें सुनकर भी लोगों के मन में दया नहीं आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बंधन से मुक्त कराया और फिर छोड़ दिया। लेकिन, पीटने वालों को कोई कार्रवाई नहीं की।

मामला है सुलतानपुर जनपद के कोतवाली देहात के अहिमाने स्थित ब्रह्मजीतपुर गांव का है। यहां बकरी चोरी किये जाने के शक में रामकुमार विश्वकर्मा नाम के एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। शनिवार को बकरी चोरी के शक में गांव के कुछ क्रूर लोगों ने रामकुमार विश्वकर्मा (28वर्ष) नामक युवक को मारपीट कर नीम के पेड़ से बांध दिया। इतने पर भी जब मन नहीं भरा तो उल्टा टांग दिया। सजा के दौरान युवक मिन्नतें करता रहा, लेकिन उसकी एक न सुनी गई। पुलिस पहुंची तो जरूर, लेकिन सबूत नहीं मिलने बात कहकर बिना पीड़ित की सुने चलती बनी। इस संबंध में सीओ लम्भुआ सतीश कुमार शुक्ल ने कहा कि इस घटना की जानकारी नहीं है। जानकारी होने पर जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भाजपा के दलित विधायक का छलका दर्द, 2022 से पहले राजनीति से सन्यास लेने के दिये संकेत


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग