25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rates : उच्चतम रेट से 5000 रुपए तक सस्ता हो गया सोना, अभी निवेश पर 5 महीनों में होगा जबर्दस्त मुनाफा

Gold Investment and Gold Rates in Sultanpur- सुलतानपुर के बाबा ज्वैलर्स की सलाह है कि इस वर्ष 25-30 फीसदी रिटर्न लेने के लिए निवेशकों को अभी सोना खरीद लेना चाहिए...

2 min read
Google source verification
Gold Rates in Sultanpur 25 percent return in gold investment

Gold Rates : उच्चतम रेट से 5000 रुपए तक सस्ता हो गया सोना, अभी निवेश पर 5 महीनों में होगा जबर्दस्त मुनाफा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Gold Investment and Today Sultanpur Gold Rates- मंगलवार को लखनऊ और सुलतानपुर में 24 कैरेट सोने के भाव 50,840 रुपए प्रति 10 ग्राम है वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 46,790 रुपए प्रति 10 ग्राम है। जानकारों का कहना है कि इस दीपावली तक सोने की कीमत 52,000 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है। मतलब, अगले पांच महीनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त इजाफा होने वाला है। ऐसे में सोने में निवेश करने के लिए अभी अच्छा मौका है। गौरतलब है कि 24 कैरेट का सोना अभी अपने अब तक के उच्चतम रेट से करीब 5350 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। अगस्त 2020 में सोने का उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

सुलतानपुर के पंचरास्ता लखनऊ नाका स्थित भरतजी ज्वैलर्स के मालिक गोपाल जी सोनी के मुताबिक, आने वाले महीनों में सोने की कीमत में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि दिवाली तक इसकी कीमत 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है। नवीन ज्वैलर्स के दीपक सोनी के मुताबिक, पिछले साल की तरह सोना इस साल भी उच्चतम स्तर का नए रिकॉर्ड बना सकता है। बाबा ज्वैलर्स ने कहा कि सोना 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर को भी पार कर सकता है।

यह भी पढ़ें : अंडरवियर में छिपाया डेढ़ करोड़ का सोना

मिल सकता है 25-30 फीसदी का रिटर्न
सुलतानपुर के बाबा ज्वैलर्स ने कहा कि सोना खरीदारों को या निवेशकों को अभी सोना खरीद लेना चाहिए, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सके। गौरतलब है कि साल 2020 में सोने ने निवेशकों को 28 फीसदी तक का रिटर्न दिया था। वहीं, साल 2019 में भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी था। उम्मीद है कि इस वर्ष भी सोना 25 से 30 फीसदी रिटर्न देकर ही जाएगा।

5000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सोना हो गया सस्ता
नवीन ज्वैलर्स हनुमानगढ़ी के मालिक दीपक सोनी कहते हैं कि 24 कैरेट सोने का भाग भले ही 50,840 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, लेकिन यह अभी भी अपने रिकॉर्ड हाई रेट से करीब 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है। साल 2020 के अगस्त महीने में सोना 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें : सोने की तस्करी का केंद्र बना लखनऊ, छह माह में पकड़ा गया 50 करोड़ से अधिक का सोना

Disclaimer :उपरोक्त खबर सुलतानपुर के ज्वैलर्स से बातचीत आधार पर लिखी गई है। निवेश करने से पहले स्वविवेक से खुद पड़ताल करें। पत्रिका ऐसे किसी भी रिटर्न का दावा नहीं करता है।