script

Weather Forecast : सुलतानपुर में तीन दिनों से हो रही है बारिश से ऊबे लोग, अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

locationसुल्तानपुरPublished: May 29, 2021 12:34:45 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Sultanpur Weather Forecast : सुलतानपुर के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि अगले 48 घण्टों तक बारिश होने की संभावना है

Heavy Rain in sultanpur since three days due to cyclone yaas
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Sultanpur Weather forecast . चक्रवाती समुद्री तूफान ‘यास’ के चलते सुलतानपुर में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कभी कम तो कभी ज्यादा। ऐसा लग रहा है कि जेठ से पहले सावन-भादो का महीना आ गया है। शनिवार को भी सुबह से ही तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। हर तरफ पानी ही पानी है। लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग उबने लगे हैं। शनिवार को सुलतानपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। जिले के ज्यादातर इलाकों में लगातार हो रही बारिश से आवागमन बाधित हो गया है। आज 24 घण्टे बाद बिजली की सप्लाई ठीक हो सकी। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मौसम में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना से इनकार किया है। इस दौरान जनपद में कहीं-कहीं जोरदार बारिश हो सकती है।
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विज्ञानी डॉ. आरआर सिंह ने बताया कि अन्य जगहों की अपेक्षा अवध क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। धीरे-धीरे बारिश होने से जमीन में गहरे तक नमी होगी। इससे खर-पतवार निकलेंगे। वहीं, वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि अगले 48 घण्टों तक बारिश होने की संभावना है।

ट्रेंडिंग वीडियो