25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता दर्शन में इस महिला IAS के सामने आया ऐसा मामला, हो गई भावुक, उठाया ऐसा कदम, जमकर हो रही चर्चा

बूढ़ी विधवा की दिल को झकझोर देने वाली कहानी सुनकर जिलाधिकारी सी इंदुमति बहुत भावुक हो गईं...

2 min read
Google source verification
IAS C Indumati in Janta Darshan Sultanpur

जनता दर्शन में इस महिला IAS के सामने आया ऐसा मामला, हो गई भावुक, उठाया ऐसा कदम, जमकर हो रही चर्चा

सुल्तानपुर. जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी सी इंदुमति के सामने एक ऐसा मामला आया जिस पर वे भावुक हो गईं। मामला था लम्भुआ थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ की 70 वर्षीय बूढ़ी विधवा कलावती का। कलावती ने जिलाधिकारी सी इंदुमति से उनके जनता दर्शन में मिलकर बेटे और बहू पर घर से निकालने और कई तरह से टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की प्रार्थना की। बूढ़़ी विधवा की दिल को झकझोर देने वाली कहानी सुनकर जिलाधिकारी बहुत भावुक हो गईं। उन्होंने तुरंत उसके बेटे-बहू को बुलाया और कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अब तुम्हारा मां के दूध का कर्ज निभाने का समय आ गया है।

दोनों को भेजा जाएगा जेल

डीएम सी इंदुमति ने सवाल करते हुए कहा कि क्या तुम्हें इसी मां ने कोख से जन्म दिया है, जो तुम अपनी बूढ़़ी मां के साथ अत्याचार कर रहे हो। अपनी मां को घर पर नहीं रहने देते हो। साल भर से भिखारी की तरह वह घूम रही है। डीएम ने कहा कि मैंने एक जांच टीम भेजी थी। जांच टीम जो मौके पर गई थी सत्यता की जांच करने उसको भी तुम हड़का रहे थे। गांव वालों और तुम्हारी मां ने सारी सत्यता बता दी है और सच यही है कि तुम अपनी मां को टार्चर कर रहे हो। तुम दोनों बेटे और बहू बूढ़़ी विधवा मां की सेवा करो, क्योंकि वही तुम्हारी जन्मदाता हैं। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बूढ़ी मां ने फिर आकर बताया कि तुम दोनों उसे घर से निकाल रहे हो या टार्चर कर रहे हो तो तुम जैसे बेटा और बहू को सीनियर सिटीजन एक्ट 2018 के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराकर जेल भेज दिया जाएगा।

बीवी आ गई तो क्या मां को भूल जाओगे?

साल भर पहले भी तुम जिलाधिकारी कार्यालय में आकर के समझौता किए थे लेकिन जब अधिकारी ट्रांसफर हो जाता है तो तुम फिर उसी पुराने रवैए पर आ जाते हो। डीएम ने कहा कि इसी मां ने तुम्हें दूध पिला कर बड़ा किया है और बीवी आ गई तो क्या मां को भूल जाओगे? तुम सिर्फ अपनी माता और तुम अपनी सास का ख्याल रखो। इनको अपने घर पर रहने दो क्योंकि घर इन्ही का है। हम यही प्रयास कर रहे हैं। तुम बेटा बहू और मां तीनो लोग एक साथ रहो। डीएम ने बेटे से सवाल दागते हुए कहा कि क्या बीवी के आ जाने के बाद मां का रिश्ता खत्म हो जाता है? आने वाली पीढ़ियां जो देख रही है वही करेंगी।


बूढ़ी मां को दिलाऊंगी न्याय

महिला उत्पीड़न के मामले को लेकर रामगढ़ लंभुआ निवासी कलावती 70 वर्षीय के पुत्र और बहू को जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में बुलवाकर समझाते हुए कहा कि अगर तुम नहीं सुधरोगे तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ईश्वर से न्याय मिले या ना मिले लेकिन अब मैं आ गई हूं। इस बूढ़ी मां को न्याय अवश्य दिलाऊंगी। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद बेटे और बहू ने कहा कि अब हम अपनी मां को साथ रखेंगे।