20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के इतिहास में पहली किन्नर बनी पैरालीगल वालेंटियर, लोगों को दिलाएंगी न्याय

इस नियुक्ति के बाद किन्नर सोनम चिश्ती को न्यायिक अधिकार भी मिल गया है...

2 min read
Google source verification
Kinnar Sonam Chishti paralegal volunteer in Sultanpur

प्रदेश के इतिहास में पहली किन्नर बनी पैरालीगल वालेंटियर, लोगों को दिलाएंगी न्याय

सुल्तानपुर. जिला जज और विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उमेश चन्द्र शर्मा ने किन्नर सोनम चिश्ती को पैरालीगल वालेंटियर के रूप में चयनित किया है। इसके लिए जिला जज ने किन्नर सोनम चिश्ती का बाकायदा साक्षात्कार लिया था। लेकिन जैसे ही इस प्रतिष्ठापूर्ण पद के लिए किन्नर सोनम चिश्ती का चयन हुआ, उसी के साथ सोनम किन्नर के नाम एक रिकॉर्ड जुड़ गया। वह रिकॉर्ड यह है कि किन्नर सोनम चिश्ती के पहले प्रदेश में किसी किन्नर यानी थर्ड जेंडर को यह पद कभी हासिल नहीं हुआ था। इस नियुक्ति के बाद किन्नर सोनम चिश्ती को न्यायिक अधिकार भी मिल गया है।

जनता की समस्याओं का करेंगी समाधान

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए पिछले चुनाव में रनर रही किन्नर सोनम चिश्ती अब बतौर पैरालीगल वालेंटियर हप्ते में सोमवार के दिन जिलाधिकारी कार्यालय में, मंगलवार को एसडीएम कादीपुर के कार्यालय में और गुरुवार को महिला थाने में बैठकर आम जनता की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करेंगी। जनता की जिन समस्याओं को वे समाधान नहीं कर सकेंगी उसे वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूनम सिंह के सामने प्रस्तुत करेंगी। उल्लेखनीय है कि इस पद पर चयनित व्यक्ति को उस आदमी को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी होती है जो खुद न्याय पाने में समर्थ नहीं है। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूनम सिंह ने कहा कि किन्नर सोनम चिश्ती प्रदेश की पहली ऐसी पैरालीगल वालेंटियर हैं जो किन्नर हैं।

शीर्ष अदालत के आदेश पर हुई नियुक्ति

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किन्नर सोनम चिश्ती को पैरालीगल वालेंटियर नियुक्त किया गया है। शीर्ष अदालत का आदेश यह था कि हर जिले में कम से कम 4 ट्रासजेंडर पैरालीगल वालेंटियर की नियुक्ति की जाए , जो कि जा रही है। बताया जाता है कि बड़े जिलो में यह संख्या 10 होगी। लेकिन अभी तक प्रदेश के किसी भी जिले में शीर्ष अदालत का यह आदेश अमल में नहीं आया है। प्रदेश में यह पहला जिला है जहाँ किसी किन्नर को पैरालीगल वालेंटियर बनाया गया हो।

सोनम किन्नर को मिलेंगे 5 हजार रुपए

किन्नर सोनम चिश्ती को इस काम के लिए हर महीने 5 हजार रुपए मिलेंगे। हप्ते में तीन दिन जनता की समस्याओं का हल कराना होगा।