scriptKisan Vikas Patra : गारंटीड रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, 124 माह में दोगुना हो जाएगा आपका पैसा | Kisan Vikas Patra Interest Rates Returns and more details | Patrika News

Kisan Vikas Patra : गारंटीड रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, 124 माह में दोगुना हो जाएगा आपका पैसा

locationसुल्तानपुरPublished: Apr 27, 2021 09:55:59 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Kisan Vikas Patra योजना में कम से कम 1000 रुपए किया जा सकता है निवेश, जमा राशि पर सालाना 6.9 फीसदी मिलता है ब्याज

kisan_vikas_patra.jpg

गारंटीड रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए किसान विकास पत्र बेहतर विकल्प है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Kisan Vikas Patra Scheme. कोरोना महामारी के दौर में तमाम बैंकों ने एकमुश्त जमा योजना (फिक्स डिपॉजिट) पर ब्याज दर कम कर दिये हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस में पैसा निवेश करना फायदेमंद सौदा हो सकता है। यहां गारंटीड रिटर्न मिलता है। संचार मंत्रालय द्वारा वर्ष 1988 से पोस्ट ऑफिस के जरिए किसान विकास पत्र योजना संचालित की जा रही है। इस बारे में सुलतानपुर प्रधान डाकघर (Post Office) के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार से पत्रिका संवाददाता राम सुमिरन मिश्र ने खास बात की। हेडमास्टर ने बताया कि गारंटीड रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए किसान विकास पत्र बेहतर विकल्प है। इस वन टाइम इनवेस्टमेंट स्कीम में आपका पैसा तय समय में दोगुना हो जाता है।
आयकर में भी मिलती है छूट
प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर पंकज कुमार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने पर सालाना 6.9 फीसदी ब्याज मिलता है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि निवेश की गई रकम 10 साल 4 महीने यानी 124 महीने में दोगुनी हो जाती है। इस स्कीम में रकम निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
यह भी पढ़ें

पापुलर है डाकघर है यह स्कीम, मंथली जमा करें 5068 रुपये, 10 साल बाद एकमुश्त मिलेंगे 7.25 लाख रुपये

ढाई वर्ष बाद निकाल सकते हैं पैसा
सुलतानुपर के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संचार मंत्रालय द्वारा वर्ष 1988 से संचालित किसान विकास पत्र स्कीम में न्यूनतम एक हजार रुपए तक निवेश कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर ढाई वर्ष बाद इस स्कीम में जमा पैसा निकाला जा सकता है। जमा रकम पर लोन की भी सुविधा उपलब्ध है। किसान विकास पत्र को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जमा करें 10 हजार रुपए महीना, मैच्योरिटी में मिलेंगे 16 लाख रुपए से ज्यादा



किसान विकास पत्र की खास बातें
– निवेश के लिए न्यूनतम आयु 10 वर्ष
– कोई भी भारतीय नागरिक कर सकता है निवेश
– आधार कार्ड और पैनकार्ड जरूरी
– न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपए और अधिकतम की कोई सीमा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो