
सुल्तानपुर. जिले के एक और लाल ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। जम्मू कश्मीर में रविवार को शहीद हुए इस वीर सपूत का पार्थिव शरीर सेना के ताबूत में तिरंगे झंडे में लिपटा जैसे ही गांव पहुंचा। वैसे ही उसी समय ग्रामीणों में कोहराम मच गया। हजारों लोग अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए दौड़ पड़े।
परिजनों में मचा कोहराम
कादीपुर तहसील के नगरी गांव अखंण्डनगर निवासी नीलेश सिंह जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में 3 जवान शहीद और 6 जवान जख्मी हुए हैं। उन्हीं जवानों में से एक जवान लायंस नायक नीलेश सिंह सुल्तानपुर का भी शहीद हो गया। लायंस नायक निलेश सिंह की पत्नी अर्चना सिंह प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक हैं तथा पिता राम प्रताप सिंह किसान हैं। अमर शहीद निलेश सिंह के दो पुत्र भी हैं। निलेश सिंह के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
आंखों से आंसू रुकने का नहीं ले रहे नाम
देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीद का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज सुबह लगभग 7:00 बजे उनके पैतृक आवास अखंड नगर के नगरी गांव पहुंचा। देश के इस अमर शहीद बेटे का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही एक तरफ जहां लोगों में देश के लिए समर्पण भावना को लेकर काफी उत्साह दिखा। वहीं परिवार सहित तमाम लोगों के आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सुल्तानपुर के इस लाल के शहीद होने पर परिवारीजन समेत समस्त जनपद वासियों को गहरा आघात पहुंचा है।
ये रहे मौजूद
आज उनके पैतृक आवास पर सेना के जवानों ने सलामी देते हुए उनके पार्थिव शरीर को घर से शमशान घाट पर ले गए जहां पर उनका अंतिम दाह संस्कार किया जा रहा है। इस मौके पर आबकारी एवं मद्य निषेध जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह डीएम संगीता सिंह S.P.अमित वर्मा सहित सेना के जवान मौजूद रहे।
एसपी के खिलाफ भी हुई नारेबाजी
देश के लिए बलिदान देने वाले इस जवान के परिवार को CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर 2500000 रुपए तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। जिसे प्रभारी मंत्री ने शहीद के परिजनों को सौंप दिया। शहीद के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन प्रभारी मंत्री के मनौव्वल करने पर राजी हुए शहीद के शव यात्रा में डीएम एसपी के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।
Published on:
03 Apr 2018 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
