19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है यूपी पुलिस की ब्लैक लिस्ट में शामिल सुधाकर सिंह? जिस पर पुलिस ने रखा था 1 लाख का इनाम

सुल्तानपुर का रहने वाला सुधाकर सिंह टॉप 61 माफियों की लिस्ट में शामिल है। वह नेशनल लेवल पर वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
liquor mafia sudhakar singh

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस ने बाकी बचे माफियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने माफियों की एक ब्लैक लिस्ट जारी की है।

सबके मन में सिर्फ एक सवाल है कि अब अगला नंबर किसका? आइए ऐसे में जानते हैं ब्लैक लिस्ट में रहे सुधाकर सिंह के बारे में। सुल्तानपुर का रहने वाला सुधाकर सिंह टॉप 61 माफियों की लिस्ट में शामिल है। वह नेशनल लेवल पर वॉलीबॉल खिलाड़ी भी रह चुका है।

पुलिस की ब्लैक लिस्ट में माफिया सुधाकर शामिल
सुधाकर एक शराब माफिया है। वह सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ समेत आस-पास के कई जिलों में अवैध शराब का सबसे बड़ा तस्कर है। इसके खिलाफ ना केवल तमाम मुकदमें दर्ज हैं, बल्कि उसकी कुछ अवैध संपत्तियों को बुल्डोजर से ढहवा दिया गया। बीते साल पुलिस ने उसके अड्डों से करोड़ों की अवैध शराब बरामद भी की थी।

सुधाकर सिंह पर घोषित था 1 लाख का इनाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शराब माफिया सुधाकर पुलिस के हाथ नहीं लगा तो उसकी गिरफ्तारी पर, पहले 50 हजार और बाद में एक लाख तक का इनाम घोषित कर दिया गया था। फिलहाल, सुधाकर सिंह जेल में है।