जयसिंहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मैधन गांव में मंगलवार की रात ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पुलिस के दावे को सच मानें तो अवैध संबंध के चलते प्रधान प्रतिनिधि के साथी ने ही वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है।