
Maneka Mayawati
सुलतानपुर. केंद्रीय महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री व सुलतानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती व गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मायावती पर करोड़ों रुपयों के बदले टिकट बेचने का आरोप लगाया है।मेनका गांधी ने धम्मौर में नुक्कड सभा में कहा कि मायावती किसी को मुफ्त में टिकट नहीं देतीं। हर टिकट की वह कीमत तय करती हैं और एक टिकट की कीमत कम से कम 15 करोड़ है। मेनका ने यह भी कहा कि मायावती केवल गुंडे, बदमाशों व बंदूकधारियों को ही टिकट देती हैं, जो लोगों को डराते हैं।
कल मिली थी धमकी-
मेनका गांधी ने इस दौरान बताया कि कल (मंगलवार) को हमारे एक कार्यकर्ता को डराने की भी कोशिश हुई और कहा गया कि आप सभा व बैठकें मत कराएं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। सभा में मौजूद लेगों से मेनका गांधी ने पूछा कि क्या आप डरने के लिए वोट देंगे या इस डर से आज़ादी पाने के लिए।
जो 15 करोड़ में टिकट लेगा, वह इसी जनता से वसूलेगा भी-
मेनका गांधी ने बसपा के लोकसभा प्रभारी का नाम लिए बगैर उसपर मायावती को 15 करोड़ देकर टिकट पाने में जुटे होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो 15 करोड़ में टिकट लेगा, वह इसी जनता से बाद में वसूलेगा भी।
Published on:
03 Apr 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
