
Maneka gandhi
सुल्तानपुर. बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपने कड़े तेवर को लेकर अक्सर पीलीभीत में चर्चा में रही हैं। जिले में भी उनकी ये छाप देखने को मिली है। इस बार वो सुल्तानपुर से पार्टी उम्मीदवार हैं, इस क्रम में कैम्पेन के दौरान उनके द्वारा माइक फेंक जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर अब विरोधी दल निशाना साधने लगे हैं।
दूबेपुर ब्लॉक का है मामला-
सुल्तानपुर विधानसभा के दूबेपुर ब्लाक का बताया जा रहा है। यहां केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी की सभा थी। दावा किया जा रहा है की सभा में अनुमान से कम भीड़ देख मेनका गांधी भड़क गईं और कुछ ही समय में अपनी बात खत्म कर माइक पटक कर चल पड़ी। यही नहीं जाते हुए उनके चेहरे पर गंभीर भाव देखे गए।
विधायक की गैरमौजूदगी पर भड़कीं-
इसके बाद मेनका गांधी जैसे ही अपनी गाड़ी के पास पहुंची, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि विधायक जी कहां हैं? जवाब मिला, आए थे, कहीं गए हैं। इसके बाद उंगलियां हिलाते हुए मेनका ने कहा कि इस एरिये में क्यों नहीं हैं, हमने किसी को बुलाया नहीं है। ऐस कह वह गाड़ी पर बैठ गई।
पशोपेश में पड़े जिला इकाई के नेता-
इस घटना क्रम के बाद उनके पारे को देख पार्टी की जिला इकाई पशोपेश में पड़ गई है। इसका असर दूसरे दिन उनके स्टेज पर देखने को मिला भी, जब पार्टी के कुछ लोग कट से गए। केंद्रीय मंत्री 30 मार्च से जिले में हैं और प्रतिदिन वो अलग-अलग इलाकों में सभाएं कर लोगों से संवाद कर रही हैं। वो जनता से भावनात्मक रिश्ते बनाते हुए पति संजय गांधी और बेटे वरुण गांधी के कार्यों की दुहाई दे रही हैं, लेकिन पार्टी के लोगों के लिए उनका ये रवैया उनको नुकसान पहुंचा सकता है।
Published on:
03 Apr 2019 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
