24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेनका गांधी ने वोटर्स को समझाया ABCD का गणित, कहा- 50 फीसदी से कम वोट आये तो… देखें वीडियो

मेनका गांधी पर वोटर्स को धमकाने का आरोपसुलतानपुर की जनसभा में मेनका ने दिया विवादित बयानपिछले बयान पर नोटिस जारी कर चुका है चुनाव आयोग

2 min read
Google source verification
Maneka Gandhi

मेनका गांधी ने वोटर्स को समझाया ABCD का गणित, कहा- 50 फीसदी से कम वोट आये तो... देखें वीडियो

सुलतानपुर. केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने एक और बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने कहा कि पीलीभीत में जब वह सांसद थीं तो उन्होंने वोट देने वालों की क्राइटेरिया तय कर रखा था। जिस गांव से 80, 60 और 50 फीसदी वोट मिलते थे, वहीं पर चरणबद्ध तरीके से विकास के काम कराती हूं। उससे नीचे होने पर उस गांव को 'डी' श्रेणी में रखती हूं। तो समझ जाइए किस कैटेगरी में वोट करना है।

सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि पीलीभीत में हमने हर गांव में मापदंड तय कर रखा था। इसके मुताबिक, जिस गांव से उन्हें 80, 60 और 50 फीसदी वोट मिलते थे, उन्हें वह क्रमश: ए, बी और सी कैटेगरी में रखती थी। सबसे पहले ए, फिर बी और और सी कैटेगरी वालों का काम किया जाता था।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उनके चुनाव जीतने के बाद सबसे पहला काम होता है ए कैटेगरी वालों का होता है। जब उनका काम समाप्त हो जाता है तो बी श्रेणी वालों का नम्बर आता है। इसके बाद सी श्रेणी वालों का नंबर आता है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समझ गए आप? आप पर है कि किस श्रेणी में आना चाहते हैं। तो यही कहना चाहूंगी कि कोई डी कैटेगरी में न आए।

इससे पहले भी मेनका गांधी चुनावी सभा में विवादित बयान दे चुकी हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के एक मुसलमान बहुल गांव में चेतावनी भरे लहज़े में वोट मांगते हुए कहा था कि हम खुले हाथ और खुले दिल के साथ आए हैं। आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगी। यह इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं। अब आपको मेरी ज़रूरत पड़ेगी। अब आपको ज़रूरत के लिए नींव डालनी है तो सही वक्त है। मेनका ने यह भी कहा था कि मैं जीत रही हूं लेकिन मुसलमानों के वोट के बिना जीतना मुझे अच्छा नहीं लगेगा, फिर कोई मुसलमान आये किसी काम से तो मेरा मन नहीं करेगा। मामले में चुनाव आयोग उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है, जिस पर उन्हें जल्द ही जवाब देना होगा।