17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेनका गांधी बोलीं- कोई रिश्वत मांगे तो मुझे फोन कर देना, उसको जेल पहुंचा दूंगी

लोगों के काम करने के लिए उनसे 5-10 हजार रुपए मांग लिए जाते हैं, मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
menaka_ji.jpg

सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने अफसरों और कर्मचारियों के रिश्नत मांगने की शिकायतों पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि रिश्वत मांगे जाने की बातें सामने आई हैं, ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा।

रिश्वत मांगने से घटिया बात कुछ नहीं: मेनका गांधी
मेनका गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के कमैचा ब्लॉक में पहुंची थीं। यहां एक सभा में उन्होंने कहा, ये जो 5-10 हजार रुपए की रिश्वत मांगते हैं, ये बहुत घटिया बात है।

मेनका गांधी ने लोगों से कहा, "अगर आपसे या आपके घर में किसी से कोई कर्मचारी रिश्वत मांगे तो मुझे बताना। आप सब लोग मेरा नंबर जानते हैं, मुझे फोन कर दीजिएगा। रिश्वत मांगने वाले सरकारी कर्मचारी की नौकरी मैं छुड़वा दूंगी और वो जेल भी जाएगा।"

900 लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र
मेनका गांधी ने कमैचा ब्लॉक में 901 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने के लिए लगे कैंप में मंजूर किए गए प्रमाण पत्र सौंपे। गांधी ने कहा कि इन लोगों को पीएम आवास के साथ गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और बिजली कनेक्शन भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: खाने में निकला बाल तो बुलाकर बांधे पत्नी के हाथ-पैर, ट्रिमर से कर दिया गंजा

सांसद ने बताया कि सुल्तानपुर में 1 लाख 40 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर पाने का पात्र माना गया था। इसमें से 90 हजार लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है।