
सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने अफसरों और कर्मचारियों के रिश्नत मांगने की शिकायतों पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि रिश्वत मांगे जाने की बातें सामने आई हैं, ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा।
रिश्वत मांगने से घटिया बात कुछ नहीं: मेनका गांधी
मेनका गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के कमैचा ब्लॉक में पहुंची थीं। यहां एक सभा में उन्होंने कहा, ये जो 5-10 हजार रुपए की रिश्वत मांगते हैं, ये बहुत घटिया बात है।
मेनका गांधी ने लोगों से कहा, "अगर आपसे या आपके घर में किसी से कोई कर्मचारी रिश्वत मांगे तो मुझे बताना। आप सब लोग मेरा नंबर जानते हैं, मुझे फोन कर दीजिएगा। रिश्वत मांगने वाले सरकारी कर्मचारी की नौकरी मैं छुड़वा दूंगी और वो जेल भी जाएगा।"
900 लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र
मेनका गांधी ने कमैचा ब्लॉक में 901 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने के लिए लगे कैंप में मंजूर किए गए प्रमाण पत्र सौंपे। गांधी ने कहा कि इन लोगों को पीएम आवास के साथ गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और बिजली कनेक्शन भी दिया जाएगा।
सांसद ने बताया कि सुल्तानपुर में 1 लाख 40 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर पाने का पात्र माना गया था। इसमें से 90 हजार लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है।
Updated on:
11 Dec 2022 10:26 am
Published on:
11 Dec 2022 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
