26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद मेनका गांधी ने कहा, पूरी दुनिया के लिए खतरा है तालिबानी हुकुमत

सांसद मेनका संजय गांधी (Maneka Gandhi) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे को दुनिया के लिए चिंता का विषय बताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
maneka.jpg

सुलतानपुर. सांसद मेनका संजय गांधी (Maneka Gandhi) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे को दुनिया के लिए चिंता का विषय बताया है।। उन्होंने कहा तालिबानी हुकुमत पूरी दुनिया के लिए खतरा है। आत्मनिर्भर बने अफगानिस्तान पर जिस तालिबानी हुकूमत ने कब्जा किया है वह महिलाओं कि बिल्कुल कद्र नहीं करता। गांधी ने कहा कि तालिबानियों का मानना है कि महिलाओं का काम सिर्फ बच्चा पैदा करना है और उन्हें लड़ाई में शामिल कर देना है, श्रीमती गांधी ने कहा कि यदि तालिबान ने अपना पुराना हिंसात्मक रवैया नहीं बदला तो वह भी चंद्र दिनों में ही सत्ता से बेदखल हो जाएगा।

सुल्तानपुर जिले को अमृत महोत्सव के अंतर्गत चयनित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से नगर के सौन्दर्यकरण व फुटपाथ के दुकानदारों के लिए नए बाजार की स्थापना हो जाएगी। नगर में अधूरे पड़े 27 पार्को का निर्माण पूरा हो जाएगा। अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में 75 बंदे भारत हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन व सैनिक स्कूलों में बालिकाओं के प्रवेश के प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि इससे नए भारत का निर्माण होगा।

ये भी पढ़ें- जमीनी विवाद को पूरी तरह खत्म करने वाले ग्राम प्रधानों को देंगे पुरस्कार: मेनका गांधी

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका गांधी ने आवास पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को फोन पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।