24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुल्तानपुर

प्रतिबंध के बाद मेनका के बदले सुर, कहा- काम करने से पहले मैं किसी की कौम नहीं पूछती

- सुलतानपुर में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने गठबंधन पर साधा निशाना- कहा, पीलीभीत को लोग जानते हैं कि हर ताले की चाभी हमारे पास है- 2019 का लोकसभा चुनाव देश के आन-बान और शान का चुनाव है- मेनका

Google source verification

सुलतानपुर. केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मेनका ने गांधी ने कहा कि यह चुनाव देश के आन-बान और शान का चुनाव है। विकास का चुनाव है। यह चुनाव दो पलड़ों के बीच लड़ा जा रहा है, जिसके एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे पलड़े में गठबंधन का प्रत्याशी है, जिसने बंदूक के बल पर लोगों का जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पीलीभीत के लोग जानते हैं कि हमारे पास हर ताले की चाभी है। मेरे पास जो कोई भी आया, मैंने दिल खोलकर उसकी मदद की। मैं कभी भी किसी से उसकी जाति, कौम नहीं पूछती, क्योंकि मैं एक मां हूं और मां सबकी रक्षा करती है।

यह भी पढ़ें- मेनका गांधी ने वोटर्स को समझाया ABCD का गणित, कहा- 50 फीसदी से कम वोट आये तो…

2019 में प्रत्याशी
भाजपा- मेनका गांधी
गठबंधन- चंद्रभद्र सिंह
कांग्रेस- डॉ. संजय सिंह
प्रसपा- कमला यादव