
Mayawati Maneka
सुल्तानपुर. सुल्तानपुर में जनसभा के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा प्रत्याशी मेनिका गांधी पर जमकर हमला बोला है। मायावती गठबंधन से बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के लिए सुल्तानपुर में प्रचार करने पहुंची थी, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मेनिका पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने पति संजय गांधी और वरुण गांधी के नाम पर वोट मांग रही हैं। उन्होंने कहा कि इमोशनली ट्रीटमेंट से जनता से वोट लिया जा रहा है। भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों व धन्ना सेठों को ही सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में काम दिए जा रहे हैं।
मुस्लमानों को दी जा रही धमकी-
बाहुबली प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह के समर्थन में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुल्तानपुर के अकारीपुर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भाजपा प्रत्याशी धमकी दे रही है और कह रही है कि वोट नहीं तो काम नहीं। पहले बेटे ने कुछ नहीं किया, अब महिला उम्मीदवार अपने पति का नाम लेकर वोट मांग रही है। कोई वोट दे या न दे, जो जीतता है वो सबका सांसद होता है। लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। चुना गया उम्मीदवार हर वर्ग के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि जो चुनावी वादे बीजेपी ने किए थे वो पूरे नहीं किये।
चुनाव में इनकी कोई भी नाटकबाजी व जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली- मायावती
मायवती ने कहा कि चुनाव में इनकी कोई भी नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम में आने वाली नहीं है। इनकी चौकीदारी की नई नाटकबाजी भी इन्हें नहीं बचा पाएगी, चाहे इनके छोटे-बड़े चौकीदार मिलकर कितनी भी ताकत क्यों न लगा लें।
Published on:
03 May 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
