9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वरुण गांधी की भाजपा के खिलाफ बयानबाजी के बीच मेनका गांधी की CM योगी से मुलाकात, रखी ये बड़ी मांगें

सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ जिले के चारों बीजेपी विधायक भी मौजूद थे।

2 min read
Google source verification
menka_gandhi.jpg

मेनका गांधी और वरुण गांधी के काफी समय से भाजपा आलाकमान से अनबन की खबरें आ रही हैं। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी तो लगातार योगी और मोदी सरकार पर हमले कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को मेनका गांधी CM योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचीं और उनसे मुलाकात की।हालांकि इस मुलाकात में सिर्फ सुल्तानपुर के विकास से जुड़ी बातें ही हुईं।

मेनका गांधी के साथ सुल्तानपुर से बीजेपी विधायक विनोद सिंह, सुल्तानपुर सदर सीट से MLA राज प्रसाद उपाध्याय, लंभुआ से विधायक सीताराम वर्मा और कादीपुर विधायक राजेश गौतम थे। सांसद और चारों विधायकों ने सुल्तानपुर की समस्याओं को लेकर सीएम योगी से बात की है।

यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर जगमगाया प्रयागराज संगम, घाटों पर डुबकी लगाते दिखे श्रद्धालु

CM योगी के सामने मेनका गांधी ने रखी 5 अहम मांगें
CM योगी से हुई मुलाकात के दौरान मेनका गांधी और चारों विधायकों ने अपने क्षेत्र और जिले से संबंधित कई अहम मांगे रखीं हैं। ये हैं 5 अहम मांगे।

पहली मांग: सुल्तानपुर में 1 करोड़ 15 लाख की सांसद निधि से एक मॉडर्न हॉस्पिटल बन रहा है। मांग यह है की इस हॉस्पिटल में पशुओं के लिए भी डॉक्टर होना चाहिए। साथ ही, पशुओं के देखभाल के लिए विभिन्न उपकरणों और कार्यों के लिए 54 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाएं।

दूसरी मांग: गोलाघाट के पास गोमती नदी पर पुराने पुल के बराबर में एक नया पुल बनाया जाए।

तीसरी मांग: हथियानानाला के पास श्मशान घाट पर इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह बनाने की मांग की।

चौथी मांग: जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर और 100 बेड के बिरसिंहपुर अस्पताल के लिए रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थीसिया के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर्स और स्टाफ को उपलब्ध कराया जाए।

पांचवी मांग: सराय गोकुल और मायंग के 28 गांवों को सदर तहसील में शामिल किया जाए। अलीगंज और मनियारी गांव के नाम से नया विकास खंड बनाया जाए।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया, “सांसद मेनका गांधी और विधायकों ने से 201 करोड़ की लागत से बनने वाले जिले के प्रमुख सड़कों कटका-मायंग, अलीगंज-देहली-प्रभात नगर रोड, अहदा-बिरसिंहपुर-दियरा-लंभुआ-दुर्गापुर, करौंदीकला-रवनिया, टेड़ुहई से गोलाघाट फोरलेन रोड, कामतागंज-शंभूगंज-शिवगढ़ रोड और विरसिंहपुर-पापरघाट रोड का आधा भाग को बनाने की मांग भी रखी है।