12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सब्जी किसानों का फायदा ले रहे हैं बिचौलिए, खेतों से मंडी पहुंचते-पहुंचते दोगुना हो जाता है सब्जियों के दाम

जिले में सब्जी की खेती करने वाले किसानों का नफा बिचौलिए मार रहे हैं । सब्जी के व्यापार में घुसे बिचौलिए मालामाल हो रहे हैं और किसान कड़ी मेहनत के बावजूद बेहाल हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
farmer.jpg

farmer

जिले में सब्जी की खेती करने वाले किसानों का नफा बिचौलिए मार रहे हैं । सब्जी के व्यापार में घुसे बिचौलिए मालामाल हो रहे हैं और किसान कड़ी मेहनत के बावजूद बेहाल हो रहे हैं। किसान मेहनत करने के बाद भी वही खड़ा है ,जहां इसके पहले था। सब्जी की खेती करने वाले किसान हांडतोड़ मेहनत करने के बाद भी उसे उपज का सीधा और ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा है । सबसे ज्यादा चोट सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों पर पड़ रही है। खेत और बाजार के बीच डेढ़ से दोगुनी भाव से सब्जी बेंची जा रही है।

जिले में किसान बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं । कुछ किसान तो धान व गेहूं की परम्परागत खेती सिर्फ परिवार का खर्च चलाने के लिए ही कर रहे हैं ,बाकी बचे खेतों में वह सिर्फ सब्जियों की खेती करते हैं । किसानों को सब्जी की खेती में जो मुनाफा मिलना चाहिए वह बिचौलिए ले रहे हैं । वह नफा किसानों को नहीं मिल पा रहा है । इसकी खास वजह यह माना जा रहा है कि किसान अपने खेत की उपज फुटकर बाजार में बैठकर बेंच नहीं सकता है । यदि ऐसा करता है तो खेती का नुकसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - क्या है अक्षय पात्र योजना जिसे देखने काशी आने वाले हैं पीएम Modi

सब्जी को रोज मंडी में पहुंचाते हैं

जिले की सबसे बड़ी मंडी नवीन कृषिमंडी अमहट शहर से सटे अमहट में लगती है। सब्जी की खेती करने वाले किसान अपनी उपज को बाजार की मंडी में भेज देते हैं। किसान सब्जी को रोज मंडी में पहुंचाते हैं। वहां जो रेट आढ़तियों द्वारा निर्धारित रहता है ,उसी भाव में बेंच कर चले जाते हैं। थोक मंडी से बिचौलिए सब्जी को छोटे व्यापारियों के हवाले कर देते हैं और घर बैठे दोगुना से ज्यादा मुनाफा कमाते हैं। किसानों के खेत में तैयार होने वाली सब्जी की पैदावार का काफी मुनाफा बिचौलिए व फुटकर व्यापारी ही उठा रहे हैं। इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है । किसानों के खेत से सस्ते में बिकने वाली सब्जी बाजार में पहुंचते-पहुंचते डेढ़ से दोगुना भाव ज्यादा में बेची जा रही है । सब्जी की खेती करने वाले जयसिंहपुर के किसान रवि प्रकाश एक एकड़ से ज्यादा खेत में कदुआ भिंडी की खेती किए हैं । वह कहते हैं कि मंडी और बाजार के रेट में सब्जियों का भाव हमेशा डेढ़ से दोगुना का अंतर रहता है। इससे किसानों को काफी नुकसान होता है और बिचौलिए मालामाल हो रहे हैं। इस तरफ सरकार और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

सब्जी थोक भाव फुटकर भाव

लौकी 16 रुपये 30 रुपये
कद्दू 15 रुपये 25 रुपये
भिंडी 25 रुपये 40रुपये
मिर्चा 40रुपये 70रुपये
पालक 10रुपये 20रुपये
बैंगन 25रुपये 40रुपये
खीरा 18रुपये 30रुपये
टमाटर 15 रुपये 45रुपये