
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Post Office Recurring Deposit Scheme. एक पुरानी कहावत है कि 'आम के आम गुठलियों के दाम' यानी दोहरा लाभ या फिर कम निवेश में अधिक लाभ। आज हम आपको पोस्टऑफिस द्वारा संचालित एक ऐसी ही स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें कम पैसे निवेश करने के बाद भारी मुनाफा मिलता है, यानी आपकी एक छोटी सी बचत से आपको बड़ी रकम पाने के लिए पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट आपके लिए और आपके परिवार के लिए एक बेहतर विकल्प है। पोस्टऑफिस द्वारा संचालित रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में पत्रिका संवाददाता राम सुमिरन मिश्र ने बात की सुलतानपुर के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार से। उन्होंने बताया कि इस योजना में 100 रुपए से भी निवेश शुरू किया जा सकता है।
रिकरिंग डिपॉजिट योजना के बारे में हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही रिकरिंग डिपॉजिट योजना ऐसी योजना है जिसमें कम निवेश करने पर भी ज्यादा मुनाफा मिलता है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि कम निवेश पर ज्यादा मुनाफा के अलावा पैसा सुरक्षित रखने का सौ फीसदी गारन्टी रहती है। उन्होंने कहा कि रिकरिंग डिपॉजिट योजना में 100 रुपए के न्यूनतम अमाउंट से खाता खोला जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर निवेशक 10 वर्षों तक 10 हजार रुपए महीना निवेश करे तो मैच्योरिटी पर 16 लाख रुपए से ज्यादा पा सकता है।
5 वर्ष में मैच्योरिटी
हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार ने बताया कि रिकरिंग डिपॉजिट वह योजना है कि आप हर महीने एक छोटी सी बचत से लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कीम में हर महीने न्यूनतम 100 रुपए जमा करना होता है। जमा रकम 10 रुपए के गुणांक में होनी चाहिए। यानी 100 रुपये से कम नहीं होनी चाहिए। इस योजना की सबसे ज्यादा खास लाभ यह है कि इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है, लेकिन आप इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार ने किसी भी पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत खाता खुलवाया जा सकता है।
Updated on:
22 Apr 2021 11:46 am
Published on:
21 Apr 2021 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
