7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौचालय के लिए हो रहे गड्ढ़ा तभी मिला कुछ ऐसा कि गांव वाले हो गए हैरान, बुलानी पड़ी पुलिस, देखें वीडियो

UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शौलचालय के लिए हो रही खुदाई में गांववालों को एक चमत्कारी चीज दिखाई दी। इसे देख गांववाले हैरान रह गए। उन्हें पुलिस भी बुलानी पड़ी। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

less than 1 minute read
Google source verification
UP
Play video

UP Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाने के फूलपुर गांव में मकान निर्माण हो रहा था। 12 अप्रैल 2025 (शनिवार) को हनुमान जयंती के दिन शौलचालय के लिए खुदाई हो रही थी। खुदाई में 2500 साल पुरानी हनुमान जी की मूर्ति मिली। इससे मौके पर भीड़ जुट गई और गांववालों को पुलिस बुलानी पड़ी।

क्या है पूरा मामला ? 

फूलपुर गांव के निवासी सुरेश पांडेय गांव में मकान बनवा रहे हैं। मकान में शौलचालय बनाने के लिए खुदाई JCB से हो रही थी। खुदाई के दौरान JCB ड्राइवर को जमीन से करीब 8 फीट नीचे हनुमान जी की प्रतिमा दिखाई पड़ी। JCB चालक ने नजदीक से देखा तो सुरेश को बुलाया जिसके बाद मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। मूर्ति देख सभी गांव वाले चकित रह गए।

मौके पर पहुंची पुलिस 

प्राचीन मूर्ति देख गांववालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मूर्ति की साफ़ सफाई करवाई। थानाध्यक्ष ने कहा कि मुझे सूचना मिली कि खुदाई के दौरान एक प्राचीन मूर्ति मिली है उसके बाद मैं मौके पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने करणी सेना को दी चेतावनी, कहा- सेना वेना सब नकली है, यह सब…

2600 साल पुरानी मूर्ति 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति करीब 2600 साल पुरानी बताई जा रही है। गांव के पुजारी सोनू दास जी महाराज ने कहा कि ये मुगलकालीन मूर्ति है। इस मूर्ति से हम सभी बहुत आकर्षित हैं। यहां पर हनुमान जी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।   


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग