7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने करणी सेना को दी चेतावनी, कहा- सेना वेना सब नकली है, यह सब…

Akhilesh Yadav on karni Sena: रामजीलाल सुमन के बाद अब अखिलेश यादव ने करणी सेना पर जोरदार हमला बोला है। अखिलेश यादव ने इटावा में एक कार्यक्रम में सपा सांसद का समर्थन किया और करणी पर जुबानी हमला किया। आइए बताते हैं अखिलेश यादव ने क्या कहा ?

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav on BJP: शनिवार को इटावा के एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने सपा से राज्यसभा के सांसद रामजीलाल सुमन का समर्थन किया। इस दौरान अखिलेश यादव क्षत्रिय करणी सेना पर हमलावर दिखें। उन्होंने अपने भाषण में करणी सेना को चेतवानी दी।

अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

अखिलेश यादव ने कहा, "अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन जी, यह हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।"


आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश 

इटावा में अम्बेडकर जयंती के मौके पर अखिलेश यादव इटावा पहुंचे। उन्होंने कह कि "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाकर पूरे पीडीए परिवार को एक प्रकाश स्तंभ की तरह चलने का मौका दिया। आज के दिन हम सब पीडीए परिवार के लोग संकल्प लेते हैं कि कोई कितना भी साहसी हो जाए, ताकतवर हो जाए लेकिन बाबा साहब का संविधान हम लोग बदलने नहीं देंगे।" 

उन्होंने आगे कहा, "अंग्रेजों के जाने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया, उन्होंने हमें और आपको अधिकार दिलाने का काम किया। आज हमारे अधिकारों की कोई परवाह नहीं कर रहा है।आज पीडीए और बाबा साहब के संविधान, लोहिया जी के चिंतन और नेताजी के संघर्ष की वजह से हम लोग उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी हैं।”

यह भी पढ़ें: राणा सांगा के बाद करणी सेना पर रामजीलाल सुमन ने किया हमला, कहा- कौन करणी सेना ? तमाम करणी सेना…

अखिलेश ने कहा, "बाबा साहब ने भी जीवनभर भेदभाव देखा। जहां जानवर भी पानी पी सकते थे वहां पर भी पानी लेने नहीं जा सकते थे। हजारों साल पुरानी बुराई जो हमारे समाज में है, आज भी खत्म नहीं हुई। इस तरह की घृणा दुनिया में कहीं नहीं देखा जाता, सिर्फ हमारे देश में देखा जाता है।"  

फूलन देवी का किया जिक्र 

अखिलेश यादव ने कहा, "फूलन देवी जी का भी एक अलग इतिहास है। शायद धरती पर, दुनिया के इतिहास में इतनी प्रताड़ना इतना अपमान किसी महिला का हुआ होगा। जो व्यवहार, अपमान हुआ था उसको सम्मान में बदलने के लिए नेताजी और समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा में पहुंचाने का काम किया था।"