26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलू के भाव बिक रहा प्याज-टमाटर, कद्दू कौड़ियों के दाम, फलों के रेट भी गिरे, देखें- रेट लिस्ट

लॉकडाउन में किसानों और सब्जी के कारोबारियों को मिली छूट का बड़ा असर दिखना शुरू हो गया है

2 min read
Google source verification
आलू के भाव बिक रहा प्याज-टमाटर, कद्दू कौड़ियों के दाम, फलों के रेट भी गिरे, देखें- रेट लिस्ट

लॉकडाउन से पहले 50 बार बिकने वाला प्याज-टमाटर इन दिनों अधिकतम 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा है

सुलतानपुर. लॉकडाउन में किसानों और सब्जी के कारोबारियों को मिली छूट का बड़ा असर दिखना शुरू हो गया है। इन दिनों प्याज और टमाटर आलू के भाव में बिक रहे हैं। लॉकडाउन से पहले 50 बार बिकने वाला प्याज-टमाटर इन दिनों अधिकतम 20 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सब्जी कारोबारी इसके लिए दो बड़ी वजह मानते हैं। पहला बाजारों में देसी सब्जियों की आवक, दूसरा होटल और रेस्टोरेंट का बंद होना, जहां बड़ी मात्रा में प्रतिदिन सब्जी की खपत होती थी। नासिक से अनार और महाराष्ट्र से केला और अंगूर के बाजारों में आ जाने से सभी फलों के दाम भी काफी घट गए हैं।

मंडी में सब्जियों के भाव
कद्दू- 5 रुपए से 10 रुपए प्रति किलो
लौकी- 7 से 10 रुपए प्रति किलो
भिंडी- 20 रुपये से 25 प्रति किलो
तरोई- 20 से 25 रुपए प्रति किलो
परवल- 30 से 40 रुपए प्रति किलो
मटर- 35 से 40 रुपए प्रति किलो
हरा मिर्चा- 20 रुपये प्रति किलो
खीरा - 05 रुपये
प्याज- 15 से 20 रुपए
आलू- 20 रुपये प्रति किलो
टमाटर- 20 रुपये प्रति किलो

मंडी में फलों के दाम
सेब- 60 रुपये से 80 रुपए प्रति किलो
आम - 50 से 60 रुपये प्रति किलो
अनार- 45 से 55 रुपए प्रति किलो
केला- 20 से 22 रुपए दर्जन
अंगूर - 40 से 45 रुपए प्रति किलो
संतरा - 25 से 30 रुपए प्रति किलो

किसान परेशान
सब्जियों के दाम कम होने से आम लोगों ने जहां राहत की सांस ली है, वहीं किसान दर्द में हैं। सब्जी की खेती करने वाले किसान राम चन्दर यादव ने कहा कि पहले तो ऊपर वाले ने हमारी कमर तोड़ी अब बची-खुची कसर सब्जियों के दामों में आई गिरावट से पूरी हो जा रही है। बताते हैं कि हमने 70 से लेकर 80 रुपये किलो की दर से प्याज की पौध खरीद कर लगाई थी और जब बिकने का समय आया तो 100 रुपये प्रति किलो ग्राम बिकने वाला प्याज 20 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। ऐसे में पूंजी भी निकालना मुश्किल हो रहा है।