
PM Modi will inaugurate Purvanchal Expressway on November 16
सुल्तानपुर.pm modi will inaugurate Purvanchal Expressway on November 16. बहुप्रतीक्षित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Express way) का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 16 नवम्बर को सुल्तानपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस वे का प्रेजेंटेशन देख चुके हैं। यह एक्सप्रेस वे पूर्वांचल के विकास की रफ्तार को तेज कर देगा। इसके उद्घाटन होने से करीब 60 लाख लोगों को रोजगार मिलने का रास्ता साफ होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के इस महीने पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन हो जाने के बाद सिर्फ आठ घंटे में दिल्ली से वाराणसी लोग पहुंच सकेंगे। यह एक्सप्रेस वे करीब 341 किलोमीटर का ये हाईवे लखनऊ और गाजीपुर को जोड़ता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांदसराय से शुरू होकर बिहार-यूपी बॉर्डर पर खत्म होता है।
09 जिलों को लाभ
योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का इसी महीने की 16 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। वहीं अगले साल की शुरुआत में यूपी में चुनाव होने हैं। उससे पहले बीजेपी सरकार हर हाल में एक्सप्रेस-वे शुरू कर लेना चाहती है। इसी बहाने विकास का नारा बुलंद करने की तैयारी है। अखिलेश यादव की सरकार में इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हुआ था। करीब 341 किलोमीटर का ये हाईवे लखनऊ और गाजीपुर को जोड़ता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांदसराय से शुरू होकर बिहार-यूपी बॉर्डर पर खत्म होगा। इस एक्सप्रेस-वे परियोजना से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर के लोग लाभान्वित होंगे।
Published on:
07 Nov 2021 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
