23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अगस्त में राफेल-सुखोई उतारने की तैयारी, जल्दी पूरा होगा सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट

- वायु सेना और यूपीडा के संयुक्त तत्वाधान में हवाई पट्टी का काम अंतिम पड़ाव पर

2 min read
Google source verification
Rafale-Sukhoi

Preparations to land Rafale-Sukhoi on Purvanchal Expressway in August

सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट अब पूरा होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी का 340 किलोमीटर लम्बे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और राफेल जैसे लड़ाकू विमानों की लैंडिंग का सपना साकार होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अगस्त माह में राफेल, सुखोई जैसे युद्धक व मालवाहक विमान उतारे जाने की तैयारी है। वायु सेना और यूपीडा के संयुक्त तत्वाधान में हवाई पट्टी का काम अंतिम पड़ाव पर है। शासन का आदेश आते ही वाहनों से एक्सप्रेस-वे पर ट्रायल शुरू हो जाएगा। योगी सरकार के अति महत्वकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मजबूती की मिशाल पेश करने वाले इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सीएम योगी का सपना था कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुखोई और राफेल जैसे फाइटर प्लेन और मालवाहक विमान उतारा जा सके।

दरअसल भारतीय वायुसेना और यूपीडा के संयुक्त रूप से बनाए जाने वाले इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव पर है। जिला प्रशासन के अनुसार अगस्त माह में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर राफेल, सुखोई जैसे युद्धक व मालवाहक विमान उतारे जाने की तैयारी लगभग पूरी है। लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले 340 किमी लम्बे सिक्स लेन प्रोजेक्ट से बिजनेस कॉरिडोर विकसित होंगे। युद्ध और आपदा के समय इसका उपयोग किया जा सकता है।

इंजीनियरों के अनुसार युद्ध की स्थिति में विमानों को उतारने के लिए ऐसे एक्सप्रेस वे का उपयोग किया जा सकता है। देश मे किसी भी आपदा प्रबंधन के दौरान यह एयरस्ट्रिप बहुत उपयोगी होती है। बता दें कि 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 12 हजार करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किए हैं। 4.75 किलोमीटर लंबा फाइटर प्लेन का रनवे सुलतानपुर जिले के कूरेभार विकासखंड में तैयार किया गया है। 1.7 करोड़ रुपए हवाई पट्टी के लिए खर्च किए जा रहे हैं। जिसकी निगरानी वायुसेना के एयर मार्शल और यूपीडा के इंजीनियर कर रहे हैं।170 करोड़ का हवाई पट्टी यानी एयरस्ट्रिप 99% तैयार कर ली गई है।

ये भी पढ़ें - दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, कोविड का अस्पताल करेंगे शुभारंभ

आठ कम्पनियां कर रहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण

340 किमी लम्बे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में 8 निर्माण इकाइयों को लगाया गया था। एक्सप्रेस वे के तेजी से निर्माण कार्य करने और मजबूती बेमिसाल देने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इसे 8 पैकेज में बांट दिया है। गायत्री कंस्ट्रक्शन को पहला और दूसरा पैकेज, एफ्को को तीसरा, जीआर इंफ्रा कंपनी को चौथा और पांचवां, छठां पीएनसी इंफ्रा को और सातवां जीआर इंफ्रा को व आठवां ओरिएंटल को पैकेज प्रदान किया गया है।