
सुल्तानपुर. जिले के थाना मोतिगरपुर क्षेत्र के बाग्सराय गांव निवासी सलीम ने शादी के मौके पर शादी मुबारक के शुभ घड़ी पर मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए जो शादी कार्ड छपवाया उसे देखकर लोग अचम्भे में पड़ गए । दरअसल सलीम मुसलमान होने के बाद भी हिंदुओं के आराध्य देव राम-सीता का चित्र वाला शादी कार्ड छपवाया । राम सीता के चित्र से सजे छपे कार्ड को देखकर हर तरफ चर्चा होने लगी ।
हर तरफ बना चर्चा का विषय
मोतिगरपुर ब्लॉक अंतर्गत बागसराय गांव के सलीम ने ऐसा काम किया कि हिंदू और मुस्लिम के बीच धार्मिक फासले खत्म होते दिखाई दे रहे हैं । अपनी बेटी के शादी कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड पर भगवान श्रीराम व माता सीता के वैवाहिक जोड़े की फोटो छापकर न्योता बांटा, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया । जिसने भी देखा हिन्दू मुसलमानों के बीच भाई - चारे के लिए मिशाल मान लिया । मोतिगरपुर विकास खंड के बागसराय गांव में मोहम्मद सलीम का घर है । इस गांव में दोनों धर्मों के लोग रहते हैं, यहां पर आज भी पुरानी परंपरा कायम है और हिंदू-मुस्लिम शादी विवाह में एक दूसरे के यहां निमंत्रण की परंपरा बखूबी निभाते हैं ।
मोहम्मद सलीम ने इस परंपरा को निभाने में धर्म के बंधन से एक कदम आगे निकलते हुए वह दरियादिली दिखाई कि लोग उनकी चर्चा करने लगे । आज जहां सोशल मीडिया से लेकर आमजन तक हिंदू मुस्लिम को विवादों के ही चश्मे से देखते हैं, वहीं क्षेत्र के लोग इस कार्य को भाईचारे के मिसाल के रूप में देख रहे हैं । मोहम्मद सलीम ने दोनों धर्मों के लिए दो तरह का कैलेंडर छपवाया। हिंदुओं के हाथों में जब उन्होंने निमंत्रण के लिए कार्ड पकड़ाया तो भगवान राम सीता की फोटो देखकर लोग सराहना करते नहीं थक नहीं रहे हैं ।
Published on:
02 May 2018 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
