11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार करने वाली दो लड़कियों की एक साथ जलाई गई चिता, सामने आया हैरान करने वाला मामला

सुलतानपुर में समलैंगिक का आया सबसे हैरान करने वाला मामला, प्यार करने वाली दो लड़कियों की एक साथ जलाई गई चिता

2 min read
Google source verification
lesbian girls

प्यार करने वाली दो लड़कियों की एक साथ जलाई गई चिता, सामने आया हैरान करने वाला मामला

सुलतानपुर. देवसरा कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास 12वीं की दो छात्राओं के शव मिलने से हड़कम्प मच गया। शिनाख्त हुई तो मौका-ए-वारदात पर परिजन रोते-बिलखते पहुंचे। बेटियों की लाश देखकर मृतकों के पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस दोनों के मरने की गुत्थी सुलझाने की कवायद कर रही थी। छात्राओं के स्कूल से दोनों सहेलियों के समलैंगिक होने की खबर आई तो हर कोई हैरान रह गया। प्रधानाचार्य के मुताबिक, परीक्षा के बाद अलग हो जाने का भय से दोनों ने एक दूसरे के साथ मरने का फैसला कर डाला। हालांकि, छात्रा अर्चना के पिता ऐसा नहीं मानते। उन्होंने कहा कि अगर उन दोनों को आत्महत्या करना ही होता तो गांव के नजदीक भी रेलवे लाइन है, उतनी दूर मरने क्यों जातीं? वहीं, दूसरी मृतक छात्रा कविता के पिता कुछ कह पाने की स्थित में नहीं थे। फिलहाल, दोनों परिवारों ने उनकी चिताओं को एक साथ सजाया और तीर्थराज धोपाप में उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

सर्वोदय इंटर कॉलेज जिसमें दोनों छात्राएं पढ़ती थीं, वहां के प्रधानाचार्य डॉ. गुलाब सिंह के अनुसार, करीब एक माह पहले घूरीपुर चांदा निवासी छात्रा कविता के परिजन ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी कॉलेज से घर न जाकर अपनी सहेली अर्चना गोसाईं के घर जाती है। शिकायत पर प्रधानाचार्य ने जांच की और दोनों से पूछताछ की तो उनके समलैंगिक होने का खुलासा हुआ। दोनों ने एक दूसरे के बिना जिंदा न रह पाने की बात बताई। यह सुनकर प्रधानाचार्य भी हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि दोनों ने बिछड़ जाने के डर से जान देने का फैसला किया हो।

रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा कोतवाली के नीमा गोलपालपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को दो छात्राओं के शव मिले थे। शव मिलने की खबर वायरल होते ही हड़कम्प मच गया था। पुलिस को मौके से स्कूली बैग तथा बिखरी हुई किताबें बरामद हुई थीं। आशंका जताई जा रही है कि सुलतानपुर निवासी छात्राओं का शव हत्या करने के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।

दोनों का था एक-दूसरे के घर आना-जाना
मृतक छात्राएं (कविता वर्मा और अर्चना) जिले के लम्भुआ इलाके की सर्वोदय इंटर कॉलेज में इंटर की छात्राएं थीं। दोनों में गहरी दोस्ती थी और दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना भी था। बीते शनिवार को कविता अपनी सहेली अर्चना के घर गई थी और रात में उसी के घर रुकी थी। अगले दिन सुबह कविता को छोड़ने उसके घर जाने को निकली थी। सोमवार को प्रतापगढ़ के नीमा गोपाल पुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के पास शव पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो इलाकाई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था।


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग