
आप सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद व आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह अपने गृह जनपद सुल्तानपुर में निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करने पहुंचे हैं। दौरे के दूसरे दिन वे पीएम मोदी व भाजपा पर आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने मंच से कहा कि ईडी ने मुझे नोटिस भेजा था। मैंने ईडी वालों को खुद ही नोटिस भेज दिया। ईडी वालों ने मुझसे कहा, "हमसे गलती हो गई। लिखना था राहुल सिंह, लिख दिया संजय सिंह। हमने कहा, बेईमानों कहीं मोदी की जगह नरेंद्र मोदी लिख दिया तो उनको गिरफ्तार करने प्रधानमंत्री आवास जाना पड़ेगा।
मोदी-अडानी भाई-भाई, देश बेचकर खाई मलाई
संजय सिंह ने कहा कि 16 साल तक हमने आम लोगों की लडाई लड़ी है। संसद में भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के आंख में आंख डालकर कह रहा हूं कि मोदी-अडानी भाई-भाई, देश बेचकर खाई मलाई। केंद्र और यूपी में सरकार के बाद अब बीजेपी नेता निकाय चुनाव में तीसरा इंजन मांग रहे हैं। इसके बाद ग्राम प्रधानी के चुनाव में चौथा इंजन मांगेंगे। प्रमुख के चुनाव में पांचवा इंजन और जिला पंचायत के चुनाव में छठा इंजन मांगेंगे। अब तो आम आदमी का इंजन दिए जाने की जरूरत है। यदि मैंने आपके लिए लड़ाई लड़ी है तो उसका वास्ता देकर संदीप शुक्ला के लिए वोट मांग रहा हूं।
हाउस टैक्स हाफ-वाटर टैक्स माफ
संजय सिंह ने कहा कि हिंद-मुसलमान करते हुए बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाया जा रहा है। मैंने संकल्प लिया है कि जीवन में मरते दम तक गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे के लिए काम करूंगा। मुस्लिम एकता और भाईचारे के नाम पर डॉ. संदीप शुक्ला पार्टी के उम्मीदवार हैं और वह चुनाव जीत रहे हैं। लगातार मैं सुल्तानपुर के लोगों से अपील करते हुए रोड शो कर रहा हूं। वादा तो टूट जाता है, लेकिन हमारी गारंटी है, जो कभी टूटेगा नहीं। हम उसे पूरा करते हैं। हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ। पुराना बकाया जीरो होगा।
संजय सिंह ने निकाली चुनावी यात्रा
संजय सिंह ने दोस्तपुर नगर पंचायत में चुनावी यात्रा निकाला। चुनाव प्रभारी दोस्तपुर सुरेश चंद्र एडवोकेट की अध्यक्षता में एवं संजय कसौधन के मार्गदर्शन मे पदयात्रा निकाली गई। भारी संख्या में गली-मोहल्ले के लोगो का हूजूम उमड़ा। हाउस टैक्स हाफ-वाटर टैक्स माफ के मुद्दे पर जमकर नारे लगे। प्रदेश सचिव अजीत श्रीवास्तव एवं महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष महमूद खान आदि मौजूद रहे।
Updated on:
05 May 2023 08:10 pm
Published on:
05 May 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
