
सुलतानपुर. जिले ने एक और सपूत खो दिया । सुलतानपुर ज़िले के कुड़वार थाना के पिपरी गांव में शनिवार की शाम तब मातम छा गया, जब सेना के जवान की लाश गांव पहुंची । पूरे राजकीय सम्मान के साथ देर शाम लाश सुपुर्दे ख़ाक की गई । सेना में ड्यूटी के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से 25 राजपूताना के नायब की मौत हो गयी थी ।
कुड़वार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का मामला
जानकारी के अनुसार ज़िले के कुड़वार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी लियाकत अहमद का पुत्र मुशीर अहमद (28) पटियाला में 25 राजपूताना रेजिमेंट में नायब के पद पर तैनात था। गुरुवार को ड्यूटी के दौरान मुशीर की तबियत अचानक ख़राब हो गई थी, उन्हें तुरन्त आर्मी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गयी थी ।
इस ख़बर के मिलने के बाद से घर में कोहराम मचा था। जब जवान की लाश पिपरी गांव पहुंची तो यहां मातम पसर गया। जो जहां था इस सपूत के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गया । ये सेना के जवानों ने साथी जवान को सलामी दी, फिर जनाज़े की नमाज़ अता करने के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्दे ख़ाक किया गया। सेना के जवानों ने अपने साथी की अंतिम विदाई के लिए जैसे ही मातमी धुन बजाई सारा माहौल में मातम छा गया । लोग बिलखने लगे । वहीं पति की पत्नी शाहेदा बानो का रो-रोकर बुरा हाल है, और दो बच्चे तनवीर (10) अक्शा (8वर्ष) रो-रो कर निढाल हैं।
इस मौके पर एसडीएम प्रमोद पाण्डेय, एसओ कुड़वार नंदकुमार तिवारी, तहसीलदार सहित काफी संख्या में लोग जनाज़े में मौजूद रहे ।
Published on:
02 Apr 2018 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
